इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय: सहायक कुलसचिव की नियुक्ति पर विवाद, रद्द करने की मांग की

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव विजय सिंह की नियुक्ति को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। खैरागढ़ निवासी अंकित अग्रवाल ने कुलसचिव को शिकायत पत्र सौंपते हुए इस नियुक्ति को अवैध करार दिया और इसे रद्द करने की मांग की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विजय सिंह तत्कालीन कुलपति मांडवी सिंह की बहन के दामाद हैं, जिसके चलते मांडवी सिंह ने 2013 में विश्वविद्यालय अधिनियम व शासन नियमों का उल्लंघन कर उन्हें संविदा आधार पर सहायक कुलसचिव नियुक्त किया।

शिकायत के अनुसार, 2016 में विजय सिंह को नियमित वेतनमान प्रदान किया गया, जबकि वे पद के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स डिग्री या समकक्ष पूरी नहीं करते। इसके अलावा, संविदा भर्ती के विज्ञापन के मात्र तीन दिन बाद ही नियमितीकरण का विज्ञापन जारी कर दिया गया, जो संदिग्ध है। विजय सिंह के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र भी अवैध बताए गए हैं। चयन समिति सदस्य के रूप में प्रोफेसर मृदुला शुक्ला की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं, क्योंकि वे पात्रता मानदंडों पर खरी नहीं उतरतीं।

पिछले विवादों में भी इस नियुक्ति पर शिकायतें दर्ज हुई थीं, लेकिन मांडवी सिंह ने इन्हें दबा दिया था। अंकित अग्रवाल ने शासन स्तर पर जांच व नियुक्ति रद्द करने की मांग की है। अब यह देखना बाकी है कि इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या इसे पूर्ववत नजरअंदाज कर दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *