रायपुर। बिलासपुर–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12441/12442) को प्रतिदिन संचालित करने की मांग केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष रखी गई। संसद भवन में हुई औपचारिक भेंट के दौरान छत्तीसगढ़ की प्रमुख रेल आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में राजधानी एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी को सप्ताह में दो बार से बढ़ाकर दैनिक करने का आग्रह किया गया। प्रतिदिन संचालन शुरू होने पर छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लिए रेल कनेक्टिविटी और अधिक मजबूत होगी। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत भी मिलेगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का आश्वासन दिया। माना जा रहा है कि यह कदम राज्य के यात्रियों के लिए यात्रा सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार लाएगा।