बसना चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी की नाम वापसी की सीबीआई जांच की मांग

■ कांग्रेस प्रत्याशी के साथ खेला हुआ या खेला किया गया■

सरायपाली — सामाजिक कार्यकर्ता इमरान मेमन ने महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय को ई मेल द्वारा मांग पत्र भेजकर बसना नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों के नाम वापसी की सीबीआई जांच की मांग की है । सामाजिक कार्यकर्ता इमरान मेमन ने मांग पत्र भेजकर जानकारी दी है कि भाजपा सरकार को बदनाम करने चुनाव में डील हुई है, कांग्रेस अपना वर्चस्व बचाने आरोप लगा रही है कि खरीद फरोख्त हुआ है

जिसकी जांच होनी चाहिए । महासमुंद जिले में कुछ कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों ने भी नाम वापसी लेकर भाजपा को वाॅक ओव्हर दिया है जो कि जांच का विषय है, मांग पत्र भेजकर राजभवन और मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है कि राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और आप पार्टी के दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापसी क्यों लिया इसकी सत्यता सामने लाकर इसमे शामिल लोगों व नेताओ को मुंह तोड जवाब दिया जाना चाहिए, अगर वास्तविक में खरीद फरोख्त साबित होता है तो संलिप्त नेताओं पर आपराधिक मामला दर्ज कराया जाना चाहिए ताकि लोकतंत्र की हत्या करने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो सकेगी ।

जांच में यह देख चाहिए कि ठीक समय मे कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा किन कारणों व परिस्थितियों में प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लिया गया । यह भी जांच का विषय होना चाहिए कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा बसना के वरिष्ठ नेताओं व प्रभारियों को अपने नाम वापसी की जानकारी दी और यदि दी गई तो इन जिम्मेदार व बसना क्षेत्र के वरिष्ठजनों ने क्या कार्यवाही की ? जनचर्चा के अनुसार इस प्रकरण में लाखों रुपयों का लेंन देंन किया गया है । बसना चुनाव की सीबीआई जांच का आदेश जारी किया जाना आम जनता को न्याय दिलायेगा तो वही इसमे शामिल लोगों की पहचान भी होगी । साथ ही कड़ी कार्यवाही के चलते भविष्य में पार्टी के साथ दोखाधड़ी व गद्दारी करने वालो को सबक भी मिलेगी व आने वाले समय मे इन प्रकरणों में रोक भी लग सकेगी । यह स्वच्छ व मजबूत लोकतंत्र के लिए इस तरह की कार्यवाही आवश्यक है ।
सरायपाली में भी ऐसे ही प्रकरण हुवे है । इनकी भी जांच होनी चाहिए ।

Related News