दुर्ग। जिले के मोतीपुर में अवैध बिजली कनेक्शन हटाने गई टीम के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। लाइनमैन राजकुमार शर्मा ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता तुलेश सिगौर ने उनका अवैध बिजली कनेक्शन काटने पर उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मामला अमलेश्वर थाने क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर को लाइनमैन राजकुमार शर्मा ने भाजपा नेता तुलेश सिगौर का कथित अवैध कनेक्शन हटाया था। इसके बाद सिगौर द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने और धमकाने की बात सामने आई है। घटना में घायल लाइनमैन की एमएलसी भी कराई गई है।
पीड़ित लाइनमैन ने तुरंत अमलेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते तीन दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इसके विरोध में आज बिजली विभाग के लाइन सहायक वर्ग दो संगठन की ओर से कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
पीड़ित का कहना है कि वह लगातार थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है। घटना के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।