दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन ISIS के स्लीपर मॉड्यूल से
जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। दो आतंकी आफताब और
सूफियान को दिल्ली से पकड़ा गया है, जो मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
वहीं तीसरा आतंकी अशहर दानिश को रांची के तबराक लॉज से गिरफ्तार किया गया,
जहां वह 2025 से छात्र बनकर छिपा हुआ था। इसके अलावा एक आतंकी को
हैदराबाद और एक को मध्यप्रदेश से पकड़ा गया है।
छापेमारी के दौरान अशहर दानिश के पास से पिस्टल, डिजिटल डिवाइस
और कई रसायन बरामद किए गए।


केमिकल हथियार बनाने में एक्सपर्ट आतंकी
जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी दानिश और आफताब केमिकल हथियार बनाने में विशेषज्ञ हैं। बरामद रसायनों और उपकरणों से इस बात की पुष्टि हुई है। इनका मकसद स्लीपर सेल में नए आतंकियों को जोड़ना और देशभर में बड़े हमलों की साजिश रचना था।
दिल्ली पुलिस ने इस ऑपरेशन के तहत कई राज्यों में छापेमारी की है और आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में अहम कदम उठाए हैं।

क्या-क्या बरामद हुआ?
गिरफ्तार आतंकियों के पास से पुलिस को खतरनाक और तकनीकी सामान मिले हैं, जिनमें शामिल हैं:
- रसायन: हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट और सल्फर पाउडर
- उपकरण: PH वैल्यू चेकर, वेटिंग मशीन, बीकर सेट, सेफ्टी ग्लव्स और रेस्पिरेटरी मास्क
- डिजिटल डिवाइस: लैपटॉप और मोबाइल फोन
- इलेक्ट्रॉनिक सामान: प्लास्टिक बॉक्स में स्ट्रिप वायर, सर्किट, मदरबोर्ड और डायोड्स
- अन्य सामान: बॉल बेयरिंग


देशभर में छापेमारी
अब तक सुरक्षा एजेंसियां 12 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी हैं। आठ से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि यह नेटवर्क देशभर में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था