विमानों में बम की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस का ऐक्शन, शुरू की जांच

विमानों में बम की धमकी

नई दिल्ली। बीते दो दिन के दौरान लगभग एक दर्जन विमानों में बम होने की धमकियां मिली हैं। हालांकि तलाशी के दौरान विमानों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इनमें से कुछ फ्लाइटें विदेशों की ओर जा रही थीं। अब दिल्ली पुलिस ने बीते दो दिनों के दौरान कई विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के संबंध में एफआईआर दर्ज कर लिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर की संख्या बढ़ सकती है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने बीते दो दिनों के दौरान कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी के सिलसिले में FIR दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को बम की धमकी के बाद 180 से अधिक लोगों को लेकर बेंगलुरु जा रहा अकासा एयर का विमान दिल्ली लौट आया।

सूत्रों ने बताया कि बीते दो दिनों के दौरान सोशल मीडिया हैंडल के जरिए विभिन्न उड़ानों को धमकियां मिलने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट के पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ये विमान विभिन्न देशों और राज्यों के लिए उड़ान भरने वाले थे। हालांकि छानबीन में विमानों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस बीच, विभिन्न एयरलाइनों को मिली फर्जी धमकियों का मुद्दा बुधवार को एक संसदीय समिति के समक्ष उठा।

Related News

नागरिक उड्डयन सचिव ने सांसदों को बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दो दिनों के दौरान विमानों को धमकी की 12 घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बढ़ते खतरे के आकलन और खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद हाल ही में उड़ानों में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने का फैसला लिया गया है।

Related News