Delhi Liquor Scam : ईडी ने दर्ज किया केजरीवाल के पीए का बयान, क्या सीएम तक पहुचेगी आँच

Delhi Liquor Scam : ईडी ने दर्ज किया केजरीवाल के पीए का बयान, क्या सीएम तक पहुचेगी आँच...

Delhi Liquor Scam : ईडी ने दर्ज किया केजरीवाल के पीए का बयान, क्या सीएम तक पहुचेगी आँच…

 

Delhi Liquor Scam : नई दिल्ली: दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले की आंच अब सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच रही है. दरअसल, शराब घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल के निजी सचिव (पीए) बिभव कुमार को पूछताछ के लिए तलब किया था.

https://jandhara24.com/news/143822/bhabhi-bold-belly-dance-video/

Delhi Liquor Scam : आज गुरुवार (23 फरवरी) ईडी ने बिभाव कुमार का बयान दर्ज किया। बता दें कि इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की धारा (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

खबरों के मुताबिक शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी ने कुछ समय पहले चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी था. इस मामले में मुख्य आरोपी शराब कारोबारी समीर महेंद्रू है. जांच एजेंसी की चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि डील पक्की होने से पहले समीर महेंद्रू और अरविंद

केजरीवाल के बीच वीडियो कॉल हुई थी. ईडी का दावा है कि उस कॉल में केजरीवाल ने समीर से आम आदमी पार्टी (आप) के विजय नायर पर भरोसा करने को कहा था. ईडी ने समीर महेंद्रू के साथ विजय नायर को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। बता दें कि इस मामले में जांचकर्ता अब तक कुल 36 आरोप लगा चुके हैं।

Mahasamund Chhattisgarh : रागी उत्पादन से किसानों को होगी लाखों की कमाई, बाजारो में बढ़ रही है मोटे अनाज की मांग

खबरों के मुताबिक, केजरीवाल के पीए विभव से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के संबंध में भी पूछताछ की गई। बिभव और मनीष सिसोदिया ने कथित तौर पर एक दूसरे से बात करने के बाद सबूत मिटाने के इरादे से 170 अलग-अलग फोन तोड़ दिए। आरोप यह भी है

कि इस पूरे घोटाले में शामिल आरोपियों ने कई करोड़ रुपये का अवैध मुनाफा कमाया है. शराब घोटाले से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में आप के प्रचार के लिए किया गया था।

बता दें कि 36 आरोपियों में सिसोदिया के साथ दिल्ली के कई बड़े शराब कारोबारियों और दिल्ली प्रशासन के अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं. ईडी ने अब तक इस मामले से जुड़ी 2 चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की हैं और कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. इसी मामले में सीबीआई ने दूसरा नोटिस जारी कर मनीष सिसोदिया को

26 फरवरी 2023 को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। दरअसल मनीष सिसोदिया अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते पहले नोटिस में पेश नहीं हुए थे। हालांकि मनीष सिसोदिया ने जांच टीम के सामने पेश होने से पहले ही गिरफ्तारी को लेकर अपनी आशंका जाहिर कर दी थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU