Shivling like fountain: दिल्ली एलजी ने शिवलिंग जैसे फव्वारे पर सफाई दी

Shivling like fountain

कहा- वो सिर्फ सजावट की चीज, कण-कण में भगवान हैं

आप ने शिकायत दर्ज कराई थी

नई दिल्ली। दिल्ली में जी-20 समिट से पहले सडक़ों के किनारे शिवलिंग के आकार वाले फव्वारे लगवाने पर लेफ्टिनेंट गवर्नर वी के सक्सेना ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ये फव्वारे सिर्फ सजावट की चीज हैं। शिवलिंग नहीं हैं। आप हर चीज को वैसे देखते हैं, जैसे देखना चाहते हैं। शुक्रवार, 1 सितंबर को पालम एरिया में यक्षिणी की मूर्तियों के अनावरण के बाद एलजी ने कहा, हमारे डेलीगेट्स इस रास्ते से होकर गुजरेंगे। हमने यहां यक्षिणी की मूर्तियां लगवाई हैं। आप इसे देवी कहेंगे। कहने को कुछ भी कहा जा सकता है। देश के कण-कण में भगवान हैं।

आप ने हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया

दूसरी तरफ आप ने हिंदुओं की भावनाएं आहत करने के आरोप में एलजी सक्सेना के खिलाफ शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई। आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि शिवलिंग के ऊपर सीवेज का पानी बह रहा है, जिससे हिंदुओं को गहरा आघात पहुंच रहा है।

एलजी ने आप के आरोपों का बचकाना बताया

एलजी सक्सेना ने आप के आरोपों को बचकाना व्यवहार करार दिया। उन्होंने कहा कि यक्षिणि भगवान कुबेर की कीमती चीजों की रक्षा करती हैं। इन मूर्तियों को प्रतीकात्मक संकेत के रूप में स्थापित किया गया है। कहने को कुछ भी कहा जा सकता है।

जी-20 समिट को लेकर दिल्ली को बनाया जा रहा सुंदर

दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी-20 समिट होने वाली है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई ग्लोबल लीडर्स के शामिल होने की चर्चा है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी को सुंदर बनाने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU