नई दिल्ली। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए कार बम विस्फोट के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे कर्तव्य भवन में उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई गई है।
बैठक में खुफिया ब्यूरो (आईबी) प्रमुख, गृह सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, एनआईए महानिदेशक और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए) शामिल होंगे।
इस दौरान अब तक की जांच प्रगति, फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तार, देशव्यापी सुरक्षा व्यवस्था और संभावित खतरों पर विस्तृत चर्चा होगी। बैठक में आगे की रणनीति और अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर भी निर्णय लिया जाएगा।
दिल्ली पुलिस और एनआईए की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं जबकि पूरे देश में हाई अलर्ट जारी है।