रायपुर. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे ने बघेल के जन्मदिन पर रायपुर में मंच से बड़ा बयान दिया था. यहां से उन्होंने कहा था कि, प्रदेश की जनता चाहती है कि कांग्रेस की कमान भूपेश बघेल संभालें. इस बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति के अलावा पार्टी के खुद के घर में विरोध के स्वर उठने लगे। वरिष्ठ नेता के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं है. हमने पहले भी कहा है कि इस तरह के बयान नहीं आनी चाहिए. रविंद्र चौबे के मामले में पार्टी अपने स्तर पर विचार कर फैसला लेगी. बैज के बयान से हाईकमान तक मामले की शिकायत के संकेत मिल रहे हैं.
बैज ने आगे कहा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कलेक्टिव लीडरशिप के साथ प्रदेश में सत्ता के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ जब दो बैठकें हुई थी तब स्पष्ट कहा गया था कि कलेक्टिव लीडरशिप के साथ लड़ाई लड़ी जाएगी. अब भी लड़ा जा रहा है.