प्रशासनिक विभागों का समाचार संकलन हेतु पत्रकार करेंगे मानिटरिंग : समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय…

तिल्दा-नेवरा।  छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन का समीक्षा बैठक तिल्दा-नेवरा के विश्राम गृह में संपन्न हुआ ।उक्त बैठक में विभिन्न पहुलुओ पर चर्चा किया गया वहीं पर जनहित से संबंधित  मुद्दों को लेकर अहम निर्णय लिया गया । छत्तीसगढ़ के  रायपुर जिला, तिल्दा-नेवरा नगर में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के समीक्षा बैठक में जनहित से संबंधित मुद्दों पर  प्राथमिकता से समाचार प्रकाशन का निर्णय लिया गया ।वहीं पत्रकारों को समाचार संकलन हेतु विभिन्न  प्रशासनिक विभागो की मानिटरिंग की जवाबदारी तय की  गयी ।
 समीक्षा बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिलाध्यक्ष रायपुर शैलेश सिंह राजपूत ,जनपद पंचायत कार्यालय ,जिला सचिव चंद्रशेखर यदू  अनुविभागीय  राजस्व  कार्यालय ,धरसीवां विधानसभा कोषाध्यक्ष प्रेम कोशले  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,,सौरभ यादव  ब्लांक महासचिव तहसील कार्यालय ,   जिला मिडिया प्रभारी अजय नेताम ,थाना तिल्दा-नेवरा,  ब्लांक अध्यक्ष अविनाश वाधवा रजिस्ट्री कार्यालय , ब्लांक उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी नगरपालिका कार्यालय, हरिराम मार्कंडेय ब्लांक कोषाध्यक्ष अनुविभागीय लोक निर्माण विभाग कार्यालय  का मानिटरिंग करेंगे । समीक्षा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहूचाने एक संदेश वाहक के रूप में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे , जिससे हितग्राहियो को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके ,बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रायपुर व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश सिंह राजपूत, जिला सचिव चंद्रशेखर यदू,  जिला मिडिया प्रभारी अजय नेताम।

विधानसभा धरसीवां कोषाध्यक्ष प्रेम कोशले, ब्लांक अध्यक्ष अविनाश वाधवा, ब्लांक उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी, ब्लांक महासचिव सौरभ यादव , ब्लांक कोषाध्यक्ष हरिराम मार्कंडेय, अमजद खान ,शिवा निर्मलकर, सिमगा ब्लांक अध्यक्ष  थानेश्वर साहू , उपाध्यक्ष दिलिप वर्मा, सचिव ओंकार साहू , मनीषा टंडन  सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे । वहीं बैठक में जिलाध्यक्ष व  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश सिंह राजपूत के द्वारा बलौदा बाजार जिला ,सिमगा परिक्षेत्र में बैठक आहूत करने को निर्देशित किया गया। जहां पर आगामी 01 सितंबर को सिमगा में बैठक आहूत करने की सहमति बनी ।

 

Related News