राउरकेला। बुधवार दोपहर भाजपा नेता रमेश अग्रवाल के बेटे सुमित अग्रवाल पर पड़ोस के दुकानदार ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने पहले चाकू से वार किया, फिर हथौड़े से सिर पर हमला कर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल सुमित को भेषेज पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे अपोलो अस्पताल रेफर किया गया। आईसीयू में उसका इलाज जारी है और उसके सिर में 18 टांके लगे हैं।
जानकारी के अनुसार पानपोष निवासी 34 वर्षीय सुमित अग्रवाल अपनी हार्डवेयर दुकान में बैठे थे। उसी दौरान बगल में पंचर की दुकान चलाने वाले लुंगाई निवासी संजय चौधरी का बेटा संदीप चौधरी दुकान पर पहुंचा और बिना कारण गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने चाकू और हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।