बिरयानी लेने आए युवक पर जानलेवा हमला : 6 से ज्यादा बदमाशों ने चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, सिर पर गंभीर चोट, हालत स्थिर मगर गंभीर

अंबिकापुर शहर में चाकूबाजी और गुंडागर्दी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे खरसिया चौक स्थित जमजम बिरयानी सेंटर के ठीक बाहर पुराने रंजिश के चलते 6-7 युवकों ने बिरयानी लेने आए एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले लाठी-डंडों और मुक्कों से पिटाई की, फिर एक आरोपी ने चाकू निकालकर युवक के सिर पर लगातार कई वार किए। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घायल युवक की पहचान दर्रीपारा निवासी 27 वर्षीय आदर्श साहू के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आदर्श जैसे ही बिरयानी का पैकेट लेकर दुकान से बाहर निकला, तभी पहले से घात लगाए बैठे 6-7 युवक अचानक उस पर टूट पड़े। पहले तो उसे दबोचकर मुक्के-लात बरसाए, फिर एक युवक ने चाकू निकालकर सिर और शरीर पर कई वार किए। लहूलुहान होकर आदर्श सड़क पर गिर पड़ा, तब भी हमलावर नहीं रुके और तब तक पिटाई करते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।

पुराना विवाद बताया जा रहा कारण

सूत्रों के हवाले से खबर है कि हमला मोमिनपुरा इलाके के कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते किया। घटना के तुरंत बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। दुकान के आसपास मौजूद कुछ लोगों ने खून से लथपथ आदर्श को बाइक पर लादकर तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर तो है, लेकिन सिर पर लगी गंभीर चोटों के कारण अभी भी खतरा बना हुआ है। डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा है।

मंगलवार दोपहर घायल के परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307 समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

शहरवासियों में इस खुलेआम गुंडागर्दी को लेकर भारी रोष है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक अंबिकापुर की सड़कों पर इस तरह चाकूबाजी और मारपीट का खौफ बना रहेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *