रायपुर। राजधानी के भाटागांव बस स्टैंड के पास स्थित एक लोकप्रिय मद्रासी रेस्टोरेंट में देर रात बिरयानी की प्लेट में मरा कॉकरोच मिलने से हड़कंप मच गया। घटना रात करीब 11:30 बजे की है जब परिवार सहित डिनर करने आए एक ग्राहक ने प्लेट चेक करते ही कॉकरोच देख लिया।
ग्राहक ने तुरंत मैनेजर को बुलाकर कड़ी आपत्ति जताई। मैनेजर ने पहले सफाई में कमी से इनकार किया, लेकिन विवाद बढ़ने पर रसोई की नियमित सफाई का दावा किया। दोनों पक्षों में लंबी बहस हुई और अन्य स्टाफ को भी बीच-बचाव करना पड़ा। मौके पर मौजूद अन्य ग्राहकों ने भी स्वच्छता पर सवाल उठाए।
ग्राहक ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है और स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए तथा रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांगने लगे। ग्राहक ने खाद्य विभाग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
पुलिस या खाद्य विभाग को अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। घटना ने शहर के रेस्टोरेंट्स में खाद्य स्वच्छता पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।