हिमांशु/राजधानी के आउटर इलाके के सेजबहार से संकरी गांव के पास सरकारी नर्सरी में 36 वर्षीय युवक की लाश मिली हैँ.. मृतक की पहचान नरेन्द्र साहू के रूप मे हुई हैँ। मृतक दो दिनों से घर से गायब था। नर्सरी की चारदीवारी नहीं है और वहां सांप काफी संख्या में हैं। शव के आसपास लाल कपड़ा, नींबू, दीये और अगरबत्ती के रैपर मिलने से पुलिस असमंजस में है। पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया गया है लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिली है..अलबत्ता डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है। मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस को मृतक के दो दिनों से गायब होने की सूचना नहीं दी गई थी।
इसलिए नहीं दिए पुलिस को सुचना…
पुलिस के मुताबिक मृतक गांव में ही कम्प्यूटर सिखाता था। परिवार में मां, पत्नी व एक बच्चा ही है। दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। घरवालों से पता चला कि वह बगैर बताए एक-दो दिनों के लिए कहीं भी चला जाता था। इसलिए इस बार भी उसकी गुमशुदगी को गंभीरता से नहीं लिया.
गया। उसका मोबाइल फोन भी बंद था। पीएम करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस को हार्ट अटैक से मृत्यु की जानकारी दी है। पुलिस पता लगा रही है कि पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र का सामान मृतक खुद लेकर नर्सरी में गया था या उसके साथ कोई और था।
नर्सरी में है सांपों का बसेरा….
नर्सरी में शव वाली जगह के पास ही दीमक वाली भिंभौरी है, जहां अक्सर सांप ठिकाना बना लेते हैं। हालांकि किसी सर्प या जहरीले कीड़े के काटने के निशान मृतक के शरीर पर नहीं हैं। जांच में पता चलेगा कि मौत की वजह क्या थी।अभनपुर पुलिस जाँच मे जुटी हैँ