जोराडोल खेत में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,पुलिस ने पीएम कराकर किया कफन दफन

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोराडोल के सुगापारा में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव खेत में झोपड़ी के अंदर मिला है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग होना बताया गया है।जोराडोल में एक ग्रामीण अपने खेत में धान को देखने जा रहा था। इस दौरान मेढ़ किनारे बने झोपड़ी में अज्ञात व्यक्ति के शव ग्रामीण द्वारा देखे जाने पर हैरान रह गया। जिसके बाद घटना की सूचना पत्थलगांव थाने में दिए जाने पर पुलिस द्वारा शव की शिनाख्ती के लिए घटना की जांच में जुटी हुई है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर कफन दफन का कार्य किया गया। उक्त कार्रवाई पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय,प्रधान आरक्षक सुभाष नायक,आरक्षक पदुम वर्मा,आरक्षक ताराचंद मिरेंद्र का अहम योगदान रहा।