सरगुजा (छत्तीसगढ़)।हिंगोरा सिंह : सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सानीबर्रा के सुखरीभंडार के ‘आम-अमली’ के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे ग्रामीणों को सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति की लाश पड़ी मिली। ग्रामीणों ने तुरंत ग्राम पंचायत सरपंच मनबोध सिंह मरकाम को सूचना दी, जिन्होंने उदयपुर पुलिस को अवगत कराया।
पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शुरुआत में मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। लाश को सरपंच, पंचों और पुलिस के सहयोग से सीएचसी (CHC) उदयपुर के मर्च्युरी में रखवाया गया। देर शाम थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह ने जानकारी दी कि मृतक ग्राम विनिया निवासी लखन राम मझवार है। वह गांव के ही रोहन राम मझवार के साथ उपेंद्र गुप्ता की मोटरसाइकिल लेकर उदयपुर जा रहा था।
शराब के नशे में दुर्घटना होने से लखन राम को गंभीर चोटें आईं और वह सड़क किनारे गिर पड़ा। उसका साथी रोहन राम उदयपुर जाकर 2 किलो मुर्गा (चिकन) लेकर लौटा, तब भी लखन राम अचेत अवस्था में पड़ा था। रोहन ने उसे सड़क से किनारे खींचकर रखा और 16 किमी वापस पैदल चलकर घर पहुंचा। रात को उसने चिकन बनाकर खाया और सो गया। सुबह जब ग्रामीणों ने लाश देखी, तब मामले का खुलासा हुआ। मृतक की नाक से खून बह रहा था और घुटने में चोट के निशान थे।
फिलहाल पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश को मर्च्युरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारण और आगे की कार्रवाई स्पष्ट हो सकेगी। यह घटना शराब के नशे में वाहन चलाने की खतरनाक आदत और संवेदनहीनता को एक बार फिर उजागर करती है।