रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक गंभीर मामला सामने आया है। शहर के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल मेकाहारा के बाहर नवजात बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बच्चा पॉलीथिन में लिपटा हुआ पाया गया।
शव मेकाहारा की इमरजेंसी गेट के पास स्थित डस्टबिन के करीब मिला। जानकारी मिलते ही अस्पताल के डॉक्टरों ने नवजात को मर्चुरी में शिफ्ट किया और घटना की सूचना मौदहापारा पुलिस को दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
घटना के कारणों और आरोपी की पहचान को लेकर जांच जारी है।