हनुमान धारा में डूबे तीन बच्चों के शव बरामद, जांजगीर-चांपा में शोक की लहर

जांजगीर-चांपा। जिले में बीती शाम लापता हुए तीन बच्चों के शव हसदेव नदी से बरामद किए गए, जिससे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। तीनों बच्चे सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने पर सुबह 10 बजे हनुमान धारा घूमने गए थे, लेकिन शाम होने तक घर नहीं लौटे। देर रात तक गोताखोरों और पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी रहीं। करीब 26 घंटे बाद आज तीनों के शव नदी से मिले।

मृतकों की पहचान रूद्र कुमार (कक्षा 5वीं), युवराज (कक्षा 8वीं) और नेल्सन (कक्षा 9वीं) के रूप में हुई है। तीनों मनका पब्लिक स्कूल के छात्र थे और एक ही मोहल्ले में रहते थे। इनमें से एक बच्चे के पिता सक्ती जिले में ASI पद पर पदस्थ हैं।

परिजनों के अनुसार तीनों बच्चे सुबह साइकिल से घूमने निकले थे। एक बच्चे के मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं हो रहा था। मोबाइल की अंतिम लोकेशन हनुमान धारा नदी किनारे मिली। जब परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे तो उन्हें बच्चों की तीन साइकिलें, कपड़े और चप्पल मिले, लेकिन बच्चे नहीं दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

चाम्पा पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय गोताखोरों, नगर सेना और पुलिस जवानों ने पूरी रात जाल डालकर और डाइविंग के माध्यम से तलाश जारी रखी। नदी का बहाव भी कम करवाया गया, ताकि सर्च ऑपरेशन को आसानी हो सके। रातभर की कोशिशों के बावजूद बच्चे नहीं मिले, लेकिन सुबह पुनः शुरू किए गए अभियान में तीनों के शव गहराई से बरामद हुए।

चाम्पा SDM ने बताया कि यह घटना आकस्मिक मृत्यु की श्रेणी में आती है। शासन की ओर से परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए चाम्पा के BDM अस्पताल भेज दिया गया है। घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *