DBS Golden Circle : डीबीएस बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किया ‘डीबीएस गोल्डन सर्कल’
DBS Golden Circle : नयी दिल्ली ! डीबीएस बैंक इंडिया ने ‘डीबीएस गोल्डन सर्कल’ के शुभारंभ की घोषणा की है जो यह वरिष्ठ नागरिकों की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई एक प्रॉयारिटी बैंकिंग सेवा है।
बैंक ने यहां जारी बयान में कहा कि इस कार्यक्रम में कई खास सेवाएं और सुविधायें मिलती हैं। यह कार्यक्रम 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के भारतीय नागरिकों के लिए बैंकिंग को सरल और अधिक फायदेमंद बनाता है। यह लॉन्च भारत में डीबीएस की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया है। यह एक ऐसी उपलब्धि है जो अंरदेशीय ग्राहकों के लिए बैंक की प्रतिबद्धता पर जोर देता है।
डीबीएस बैंक इंडिया अपने विशाल नेटवर्क और डिजिटल क्षमताओं का लाभ उठाकर ऐसे समाधान प्रदान करता है जो उनके ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करते हैं, विश्वास को बढ़ावा देते हैं और स्थायी रिश्ते बनाते हैं।
DBS Golden Circle : ‘डीबीएस गोल्डन सर्कल’ इन चिंताओं का समाधान करता है। बचत खातों और जमा राशियों पर दी जाने वाली आकर्षक ब्याज दर, इसकी प्रमुख विशेषताओं में से एक है। इसमें वरिष्ठ नागरिक 4 लाख रुपये से अधिक और 5 लाख रुपये तक के बचत खाते की शेष राशि पर प्रति वर्ष 7 प्रतिशत तक की ब्याज हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा वे 376 दिनों से लेकर 540 दिनों तक की अवधि वाले सावधि जमा पर 0.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की बढ़ी हुई ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं। ये प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें वरिष्ठ नागरिकों को अपनी बचत को प्रभावी ढंग से बढ़ाने और अधिक वित्तीय स्थिरता हासिल करने में सहायता करती हैं।