बॉलीवुड में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं जहां अभिनेता या अभिनेत्रियां एक हिट फिल्म के बाद रातोंरात स्टार बन जाते हैं, लेकिन फिर अचानक ही सुर्खियों से गायब हो जाते हैं। ऐसी ही एक रहस्यमयी अभिनेत्री थीं जैस्मीन धुन्ना, जिन्हें साल 1988 की हॉरर फिल्म ‘वीराना’ से खासी लोकप्रियता मिली, लेकिन जैसे ही उनकी लोकप्रियता ने रफ्तार पकड़ी, वह एकाएक फिल्मी दुनिया से ओझल हो गईं। आज भी उनकी गुमशुदगी और निजी जीवन को लेकर कई तरह की अटकलें और कहानियां सामने आती रहती हैं। लोग जानना चाहते हैं कि वो अब कहां हैं, क्या कर रही हैं और कैसी जिंदगी जीती हैं।
वीराना से रातोंरात मिली पहचान
‘वीराना’ फिल्म रामसे ब्रदर्स श्याम और तुलसी रामसे द्वारा निर्देशित थी। यह एक लो-बजट हॉरर फिल्म थी, जिसका कुल बजट सिर्फ 60 लाख रुपये था। इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की और जबरदस्त हिट साबित हुई। इस फिल्म में जैस्मीन ने एक रहस्यमयी और डरावनी महिला की भूमिका निभाई थी, जो दर्शकों के मन में आज भी बसी हुई है। उनकी खूबसूरती और रहस्यमयी अंदाज ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। उनकी रंगत की भी खूब चर्चा हुई और लोग उन्हें मिल्की ब्यूटी कहने लगे। बहुत कम लोग जानते हैं कि जैस्मीन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत महज 13 साल की उम्र में की थी। उन्होंने ‘हातिम ताई’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं भी निभाईं। उनके नाम केवल कुछ ही फिल्में दर्ज हैं ‘सरकारी मेहमान’ और ‘तलाक’ जैसी कम बजट की फिल्मों में उन्होंने सहायक भूमिकाएं निभाईं, लेकिन ‘वीराना’ के बाद उनका करियर ठहर सा गया और वह जल्द ही फिल्मी परदे से गायब हो गईं।
दाऊद इब्राहिम से जुड़ा नाम
जैस्मीन की गुमशुदगी को लेकर कई चौंकाने वाले दावे सामने आए। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से उनका नाम जुड़ने लगा था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दाऊद जैस्मीन के दीवाने है। कहा जाता था कि जहां जैस्मीन जाती थीं वो भी वहां पहुंच जाते थे। इसके अलावा भी उन्होंने अपने गुर्गे उनके पीछे छोड़ रखे थे, जो हमेशा एक्ट्रेस का पीछा किया करते थे। वह उन्हें महंगे तोहफे भेजता था और लगातार संपर्क में आने की कोशिश करता था। दाऊद का नजदीक आने की कोशिश करना जैस्मीन के लिए तनाव और असुरक्षा का कारण बनने लगा। कहा जाता है कि उन्हें धमकियां तक मिलने लगीं, जिसके चलते उन्होंने धीरे-धीरे फिल्म जगत से दूरी बनानी शुरू कर दी।
जैस्मीन अब कहाँ हैं?
करियर के शीर्ष पर रहते हुए जैस्मीन ने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया और अचानक सभी की नजरों से ओझल हो गईं। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अचानक विदाई ने कई सवाल खड़े किए। कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्होंने देश छोड़ दिया है, जबकि कुछ ने माना कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड के डर से खुद को समाज से अलग कर लिया है। उनकी वास्तविक स्थिति के बारे में आज भी पूरी तरह से स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, फिल्म ‘वीराना’ के उनके सह-कलाकार हेमंत बिरजे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जैस्मीन अब अमेरिका में रहती हैं और एक सफल उद्यमी बन चुकी हैं।
एक रहस्य जो आज भी बना हुआ है
दरअसल जैस्मीन धुन्ना का असली नाम जैस्मीन भाटिया है और उन्होंने राहुल तुगनैत नामक एक एनआरआई से शादी कर ली है। इन बातों की पुष्टि आज तक नहीं हो पाई है, क्योंकि जैस्मीन कभी मीडिया के सामने नहीं आईं। उनकी कोई सार्वजनिक तस्वीर, इंटरव्यू या बयान सामने नहीं आया है। जैस्मीन धुन्ना की कहानी एक ऐसे कलाकार की कहानी है जिसने कम समय में खूब नाम कमाया, लेकिन जिनकी जिंदगी में पर्दे के पीछे चल रही घटनाएं उन्हें अंधेरे की ओर ले गईं। अंडरवर्ल्ड के कथित हस्तक्षेप ने उनके करियर और निजी जीवन पर जो प्रभाव डाला, वह एक भयावह सच्चाई की तरह सामने आता है।