Dantewada News Update : ईवीएम, वीवीपेट मशीनों का एफएलसी कार्य हुआ प्रारंभ कलेक्टर द्वारा किया गया निरीक्षण 

Dantewada News Update :

Dantewada News Update ईवीएम, वीवीपेट मशीनों का एफएलसी कार्य हुआ प्रारंभ कलेक्टर द्वारा किया गया निरीक्षण 

Dantewada News Update दंतेवाड़ा । आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 दंतेवाड़ा अंतर्गत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्य के परिसर में स्थित एफएलसी हॉल में चल रहे ईवीएम मशीनों की एफएलसी यानी प्रथम स्तरीय जांच कार्य का निरीक्षण किया। विदित हो कि 19 जून 2023 एफएलसी का कार्य सघन निगरानी में शुरू किया गया है जो 23 जून 2023 तक चलना है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शिता अपनाते हुए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में प्रथम स्तरीय जांच ईवीएम मशीनों का किया जा रहा है। एफएलसी हॉल में जारी प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के दौरान राजनैतिक दलों को ईवीएम, वीवीपेट, कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए की पारदर्शी प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

Rajnandgaon news update भाजपा की देन है मेडिकल कॉलेज अस्पताल की समस्याएं  : किशन खंडेलवाल

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएलसी के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने भी निर्देशित किया। एफएलसी (फर्स्ट लेवल चैकिंग) का कार्य हैदराबाद से आए इंजीनियर्स की उपस्थिति में किया जा रहा है। एफएलसी कार्यों का अवलोकन राजनीतिक दलों के समक्ष किया गया। इस दौरान एफएलसी पर्यवेक्षक अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर, ईआरओ/आरओ एसडीएम शिवनाथ बघेल सहित एफएलसी द्वारा गठित टीम उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU