Dantewada News : डीएमएफःखनिज न्यास निधि फंड राशि का दन्तेवाड़ा में हुआ बेतहाशा, दुरूपयोग, करोडों के हुए निर्माण कार्य।

Dantewada News : डीएमएफःखनिज न्यास निधि फंड राशि का दन्तेवाड़ा में हुआ बेतहाशा, दुरूपयोग, करोडों के हुए निर्माण कार्य।

डीएमएफ का दोहन, भाजपा का शासनकाल हो या फिर कांग्रेस का इस मद की राशि का दोनो पार्टीयों ने दुरूपयोग किया!

Dantewada News : दन्तेवाड़ा (आज की जनधारा ) 02 मई 2023। खनिज न्यास निधि फंड का कानून मूलतः खनन प्रभावितों के कल्याण के लिए बनाया गया था। लेकिन दन्तेवाड़ा जिले में बेतहाशा,दुरूपयोग हुआ हैं। खनिज के खनन से प्रभावित इलाकों में मूलभूत सुविधाओं और लोगों की जरूरत के हिसाब से कार्य करने के लिए डीएमएफ मद की रकम का इस्तेमाल

Dantewada News : किये जाने का नियम हैं। मगर सरकार किसी की भी हो जिस हिसाब से इसकी राशि का उपयोग जिस तरह से हो रहा हैं। उससे ऐसा लगता है कि अधिकारी अपने आकाओं को खुश के लिए ऐसे निर्माण कार्य करते हैं। यह अहसास होता है कि डीएमएफ का मूल आत्मा इन्ही निर्माण कार्यो के ईट-गारो में दब कर रह गई हैं। ऐसे ही निर्माण कार्य के बारे में आपको बताते हैं।

ग्राम पंचायत भांसी
1. भांसी रेलवे स्टेशन तक पहुच मार्ग का निर्माण कार्य 1500 मीटर (भाग 01) प्रशासनिक स्वीकृत आदेश क्रमांक व दिनांक 2003/12.04.17 प्रशासनिक स्वीकृत राशि 42.100 जारी राशि 16.840।

TOP 10 News Today 3 May 2023 : आज मुल्की में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी, अमेरिकी कंपनी की वजह से गंभीर संकट में घिरी GO फर्स्ट, बर्फबारी का अलर्ट, आज स्थगित रहेगी केदारनाथ यात्रा, देश में बेरोजगारी बढ़कर 4 माह के शीर्ष पर…समेत सुबह की 10 बड़ी खबरे
2. भांसी रेलवे स्टेशन तक पहुच मार्ग का निर्माण कार्य 1500 मीटर (भाग 02) प्रशासनिक स्वीकृत आदेश क्रमांक व दिनांक 2003/12.04.17 प्रशासनिक स्वीकृत राशि 33.640 जारी राशि 13.450। कुल 30.290

इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच से मुलाकात करने भारत भास्कर की टीम उनके घर गई, तो उनकी धर्म पत्नि ने कहा सरपंच घर पर नही हैं। हमने उनका मोबाईल नम्बर मांगा तो उन्होने कहा मुझे पता नही हैं। उसके पश्चात हम पंचायत भवन गये वहा पहुच कर हमने देखा पंचायत भवन बंद था।

आपको बताना लाजमी होगा वर्ष 2018 में खनिज न्यास निधि मद से भांसी रेलवे स्टेशन तक पहुच मार्ग का निर्माण डीएमएफ मद से किया गया था। जिला प्रशासन ने कार्य ऐजेन्सी कार्यपालन अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दन्तेवाड़ा को बनाया था। विभाग से सड़क निर्माण की जानकारी मांगी गई तो वहा के कर्मचारियों ने

https://jandhara24.com/news/156609/post-mortem-report-of-tillu-tajpuria/

बताया ई सर कुआकोण्डा मिटिंग में गये हैं। महज महज 03 वर्षो में 30 लाख 29 हजार की लागत से निर्मित यह सडक जर्जर व बदहाल अवस्था में है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU