Dantewada News : जल संसाधन विभाग की जमीन पर ठेकेदार का अवैध कब्जा शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक नहीं हो पाई कार्रवाई

Dantewada News : जल संसाधन विभाग की जमीन पर ठेकेदार का अवैध कब्जा शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक नहीं हो पाई कार्रवाई

Dantewada News : जल संसाधन विभाग की जमीन पर ठेकेदार का अवैध कब्जा शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक नहीं हो पाई कार्रवाई

 

अब तक नहीं हटा अवैध मलवा व अवैध कब्जा

विभाग पर सवालिया निशान?

Dantewada News : दंतेवाड़ा ! जल संसाधन संभाग दन्तेवाड़ा अन्तर्गत सिंचाई कॉलोनी दन्तेवाड़ा एवं सिंचाई कॉलोनी गीदम का सीमांकन करवाने बाबत् । कार्यालय कार्यपालन अभियन्ता जल संसाधन समाग दन्तेवाड़ा द्वारा जिला कलेक्टर को विभाग द्वारा पत्राचार किया गया कि जल संसाधन विभाग अन्तर्गत सिंचाई कॉलोनी दन्तेवाड़ा एवं गीदम की भूमि का

https://jandhara24.com/news/143822/bhabhi-bold-belly-dance-video/

Dantewada News : सीमांकन कराई जाकर वर्तमान में दोनों कॉलोनी के शासकीय भूमि पर लोगों के द्वारा की गई अतिक्रमण को हटाई जावे मामले की गंभीरता को देखते हुए

जिसके बाद राजस्व अमला की टीम ने जल संसाधन विभाग एरीगेशन कॉलोनी का जमीन का बहाना करते हुए जमीन को संरक्षित रखने के लिए मामला पंजीबद्ध करते हुए घरों की नपाई की गई जिससे विभाग की जमीन को संरक्षित किया जा सके एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द विभाग की जमीन पर बाउंड्री वॉल किया जाए

साथ ही साथ जल संसाधन विभाग द्वारा अवैध रूप शासकीय की क्वार्टर पर रह रहे ठेकेदार को भी नोटिस जारी कर उसके द्वारा विभाग की जमीन पर बिना अनुमति के मलवा को हटाए जाने के निर्देश भी जारी किए गए

Kasdol News : लवन पत्रकार पुनूराम बंजारे के शोक संतप्त परिवारजनों से मिले…..गौरीशंकर अग्रवाल

परंतु ठेकेदार को जल संसाधन विभाग द्वारा अधिकारी द्वारा नोटिस का कोई असर नहीं हुआ ठेकेदार द्वारा नोटिस की धज्जियां उड़ाते हुए अब तक अवैध रूप से डाला गया मलवा नहीं हटाया गया

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार को जल्द से जल्द मलवा हटाने के निर्देश दिए गए थे परंतु ठेकेदार द्वारा अब तक मलवा नहीं हटाया गया है ठेकेदार द्वारा जल्द से जल्द यहां मलवा नहीं हटाया जाता तो आगे की कार्रवाई की जाएगी

विभाग के क्वार्टर पर किसके परमिशन से या भवन ठेकेदार को एलॉट किया गया यह मेरे संज्ञान में नहीं है आप के माध्यम से मुझे जानकारी हुई है इस मामले पर जांच कर कुछ बता पाना उचित होगा

नियम के अनुसार विभाग की जमीन पर विभाग के कर्मचारियों को ही आवंटन करने का प्रावधान है अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह गलत है जिस पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU