Dantewada Latets News : दन्तेवाड़ा में 2 दिवसीय लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन….

Dantewada Latets News

Dantewada Latets News

 Dantewada Latets News :दंतेवाड़ा (आज की जनधारा ) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के निर्देश पर और उप पुलिस अधीक्षक यातायात/पर्यवेक्षण अधिकारी के.के. चन्द्राकर के नेतृत्व में 15 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक जिले में 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है

Lok Sabha election 2024 : कब से लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे PM मोदी…जानें

 Dantewada Latets News :, इस दौरान विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन केा यातायात नियमों के प्रति जागरूका किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आम नागरिकों को सुविधा के दृष्टि से यातायात पुलिस के द्वारा जिला परिवहन विभाग के सहयोग से दिनांक 27 एवं 28.01.2024 को सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक दन्तेवाड़ा पुलिस लाईन कारली में मेनगेट के सामने दो दिवसीय

दोपहिया/चारपहिया वाहन चालकों का षिविर लगाकर ड्रायविंग लर्निंग लायसेंस बनाया गया। विदित हो कि लर्निंग लायसेंस शिविर के आयोजन की सूचना पूर्व से यातायात और परिवहन विभाग द्वारा प्रिंट और सोशल मीडिया के माध्यम से आमजनों को सूचित किया गया था जिसमें आधार कार्ड शैक्षणिक दस्तावेज और दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाने के बारे में बताया गया था। इस शिविर का लाभ

https://aajkijandhara.com/dantewada-news-108/

पुरूष के साथ महिलाओं ने भी उठाया शि विर के दौरान भारी संख्या में जिले के युवा लायसेंस बनवाने हेतु लाईन में नजर आये। इस दो दिवसीय लायसेंस षिविर में कुल- 296 अभ्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस जारी किये गये है। लायसेंस षिविर के आयोजन के दौरान यातायात शाखा से स.उ.नि- जितेन्द्र त्रिपाठी और यातायात शाखा के अन्य कर्मचारी व परिवहन विभाग का अमला मौजूद रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU