Dantewada latest update साप्ताहिक बाजार दंतेवाड़ा में लघुशंका के लिए भी शंका, जाएं तो जाएं कहां 

Dantewada latest update

Dantewada latest update साप्ताहिक बाजार दंतेवाड़ा में लघुशंका के लिए भी शंका, जाएं तो जाएं कहां 

Dantewada latest update दंतेवाड़ा । स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुलती हुई नजर आ रही हैं। जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में से एक हैं। शहर के कतयाररास साप्ताहिक बाजारों में शौचालय का नहीं होना सुनने में छोटी बात लगती है, लेकिन यह बहुत बड़ी समस्या है। इसका दंश बाजार के दुकानदार और दूर-दराज से खरीदारी करने आने वाले ग्राहक झेलते हैं। विशेष रूप से महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन या पालिका का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।

लगभग एक किलोमीटर की दूरी में फैले बाजार में सुबह से लेकर रात तक ग्रामीणों की भीड़ लगी रहती है। शहर और गांव देेहात से ग्राहक बड़ी संख्या में खरीदारी करने आते है, लेकिन ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। बाजार का हाल देखे तो यहाँ शौचालय तो है मगर उसमे ताला जड़ा रहता हैं।

Dantewada latest update यह एक बड़ी समस्या है और इसके लिए कहीं पर कोई व्यवस्था नहीं है। इस तरफ न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही पालिका ने इस बारे में कोई कदम उठाया है। पुरुष तो इधर-उधर खाली प्लाट में या आसपास की गली-मोहल्ले में दीवार के सहारे नाली में लघुशंका चले जाते है, लेकिन ऐसे में महिलाएं कहां जाए, इसका जवाब न तो व्यापारियों के पास है और न ही अधिकारी दे पाते है। समस्या को सब मानते हैं, लेकिन समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU