Dantewada latest update: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का खेल, हैंडपंप को भी लिया घर के अंदर !

Dantewada latest update:

Dantewada latest update सरकारी कॉलोनीयों के अगल-बगल के जमीनों पर रसूखदारों का कब्जा!

 

Dantewada latest update संबंधित विभाग को इस अतिक्रमण की है जानकारी मगर कार्रवाई करने से कतराता विभाग!

Dantewada latest update दन्तेवाड़ा। सरकारी जमीन में अतिक्रमण आम बात हो गई हैं वजह यह है कि अतिक्रमणकारियों को प्रशासन की कार्रवाई का भय तक नही हैं। बडा कारण यह है कि राजस्व विभाग, नजूल शाखा, तहसील विभाग, वन विभाग, सभी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग नही हैं। कही न कही इन अतिक्रमण के पिछे विभागी मिलिभगत की आशंका से इन्कार नही किया जा सकता हैं।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Dantewada latest update सारे विभागीय अमले के होते हुए भी दन्तेवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण, सरकारी कालोनीयों में अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण, सरकारी मकानों पर भी कब्जा, यहां तक सरकारी हैंडपंप भी इन अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में हैं।

Dantewada latest update दरअसल कुछ रसुखदार अतिक्रमणकारी, विभाग के कर्मचारियों से मिलिभगत कर इन सरकारी जमीनों पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब हो गये हैं। कही ना कही विभाग की मौन स्वीकृति इन अतिक्रमणकारियों को मिलती है, तभी तो इनके हौसले बुलंद हैं।

charama latest update सचिव संघ द्वारा छत्तीसगढ़ शासन को सद्बुद्धि प्राप्ति के लिए हनुमान जी की पूजा अर्चना कर चालीसा का पाठ और आरती किया गया

Dantewada latest update सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि रसूखदार अतिक्रमणकारीयों ने वार्ड क्रमांक 11 में कृषि विभाग की सरकारी मकानों पर भी अपना कब्जा जमा लिया हैं। पशु चिकित्सालय की सरकारी जमीन पर गुमटी तक लगा दिये गये हैं। आदिवासी विकास शाखा की सरकारी भवन पर भी कब्जा कर लिया गया हैं।

वार्ड क्रमांक 12 में लैम्स के सामने वनभूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी हैण्डपंप को भी अपने कब्जे में ले लिया गया हैं। सरकारी कालोनी के अगल-बगल मकान का निर्माण कर लिया गया हैं।

Dantewada latest update वार्ड क्रमांक 13 में पुराने कलेक्टर आफिस के पिछे इलेक्ट्रानिक दुकान बना कर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। वही सरकारी कालोनी में विगत कई वर्षो पूर्व सरकारी मकान हुआ करता था। इसे भी इन अतिक्रमणकारियों द्वारा नही बख्सा गया, विभागीय एवं राजनैतिक पहुच दिखा कर आलीसान भवन का निर्माण कर लिया गया हैं।

गौरतलब है एक आम आदमी को भवन निर्माण के लिए बहुत सारी सरकारी प्रक्रियाओं से हो कर गुजरना पड़ता हैं। विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र, बहुत सारे नियमों का पालन करना पड़ता है !

Dantewada latest update जिसमें एक आम आदमी की चप्पले आफिस के चक्कर काटते-काटते घिस जाती है। इसके बावजूद कई लोगों को भवन निर्माण करने की जटील प्रक्रिया के सामने अपने घूटने टेकने पडते हैं।

जिसमें उन्हे इन प्रक्रियाओं को पूरा करने में कई महिनों लग जाते है, तब जाकर उन्हे अन्त में भवन निर्माण की अनुमति मिलती हैं। अब आश्चर्य की बात यह है कि इन अतिक्रमणकारियों को सारी सरकारी प्रक्रिया पूरी करने में वक्त नही लगता ऐसा क्यों एक आम नागरिक के मन में यह सवाल हमेशा बना रहता हैं।

जिसका जवाब वह सरकारी कार्यालय के बाबूओं, अधिकारियों से पूछने के बाद भी उसे इन सवालों का जवाब नही मिलता हैं। इन सारे सवालों का जवाब या तो आपको संबंधित विभाग से मिलेंगे या फिर इन रसूखदार अतिक्रमणकारियों के पास होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU