Sakthi latest update गढ़गोढ़ी मे आयोजित हुआ एकदिवसीय नि:शुल्क दन्त परीक्षण शिविर एंव त्वचा संबंधित रोगो का नि:शुल्क जांच

Sakthi latest update सक्ती ! एकदिवसीय त्वचा संबंधित रोगो का नि:शुल्क जांच एंव नि:शुल्क दन्त परीक्षण शिविर का गढ़गोढ़ी मे हुआ आयोजन !
http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/
ग्राम गढ़गोढ़ी मे राजा धर्मेन्द्र सिंह के तत्वाधान में त्वचा संबंधित रोगो का नि:शुल्क जांच एंव निशुल्क दन्त परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन जहा सैकड़ों लोगो ने कराया जांच राजा धर्मेन्द्र सिंह के जनपद क्षेत्र मे कराया जा रहा है !
Sakthi latest update आयोजन जहाँ भारतीय दन्त परिषद एंव छत्तीसगढ़ राज्य दन्त परिषद मे पंजीकृत अनुभवी डाक्टर आशुतोष कुमार जायसवाल रहे उपस्थित साथ ही ग्राम पंचायत गढ़गोढ़ी के सरपंच बसंत कुमार गोड़ एंव अमलडीहा सरपंच भूपेंद्र सिंह देव सहित युवा कांग्रेस के जिला महासचिव रवि गबेल भी हुए शामिल गांव के बच्चे बुजुर्ग महिला सभी वर्ग ने उठाया लाभ बसंत कुमार गोड़ ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत के लोगो के लिए यह अच्छा अनुभव रहा कि उन्हे अपने गांव मे ही डाक्टर से जांच कराने नि:शुल्क दवाई प्राप्त करने का अवसर मिला !
Dantewada latest update: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का खेल, हैंडपंप को भी लिया घर के अंदर !
Sakthi latest update उन्होंने इस आयोजन के लिए राजा सक्ती एंव डाक्टर आशुतोष सहित उन्के टीम का आभार व्यक्त किया रवि गबेल ने बताया कि राजा धर्मेंद्र सिंह के जनपद क्षेत्र मे जनता के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है साथ ही अन्य पंचायतों मे भी इस तरह के आयोजन किया जायेगा !
Sakthi latest update जिससे सभी ग्रामीणों को लाभ मिल सके नि:शुल्क जांच एंव दवा प्राप्त कर ग्रामीणजन उत्साहित नजर आ रहे थे उन्हें बिना कही बाहर जाये अपने निवास स्थान के पास ही जांच कराने का सुअवसर मिल रहा है !
सभी ग्रामवासियों ने इस आयोजन के लिए राजा धर्मेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम मे ग्रामीणजनों के साथ पंचगण ग्राम कोटवार पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें I