Dantewada latest news : कर्मचारियों को चुनाव से पहले झुनझुना और संविदा कर्मियों को ठगा कांग्रेस सरकार ने – राहुल असरानी 

Dantewada latest news :

Dantewada latest news जन घोषणा पत्र बनाने वाले सिंहदेव तो नियमित हो गये पर संविदा कर्मियों को नियमित कब करेंगे – राहुल असरानी 

 

Dantewada latest news दंतेवाड़ा !   कर्मचारियों के लिये फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश की सत्ता में काबिज कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली भूपेश सरकार ने 5% महंगाई भत्ता बढ़ाने एवं पेंशन की पात्रता को 33 वर्ष से घटाकर 30 वर्ष करने का निर्णय लिया है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दंतेवाड़ा राहुल असरानी ने कहा की छत्तीसगढ़ अधिकारी व कर्मचारी अपने संघ के माध्यम से राज्य सरकार को जनघोषणा पत्र का वायदा याद दिलाने समय समय पर आंदोलन करते रहे पर इस सरकार को कुम्भकरण की निद्रा से जागने में साढ़े चार वर्ष से ज्यादा समय लग गया |

असरानी ने कहा की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर जनघोषणा पत्र के वायदे पूरे करने की बात करने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता चुनाव में जब अब कुछ ही महीने शेष रह गये है तो कर्मचारियों की नाराजगी दूर करने मात्र 5% महंगाई भत्ता में वृद्धि और पेंशन की पात्रता में 03 वर्ष की कटौती कर उन्हें झुनझुना पकड़ा कर फिर से छलना चाहते है |

असरानी ने कहा की कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र अनुसार कर्मचारियों को सातवे वेतनमान के आधार पर ग्रह भाड़ा भत्ता ,केंद्र के सामान देय तिथि से महंगाई भत्ता , अनियमित,संविदा व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने , पुरानी पेंशन का लाभ ,पेंशन पात्रता को 33 वर्ष से 25 वर्ष करने कहा गया था पर भूपेश सरकार ने महंगाई भत्ता में अपने वायदे से मुकरते हुए घोषणापत्र की अपेक्षा 4% कटौती की एवं पेंशन पात्रता में भी 25 वर्ष के जगह 30 वर्ष ही किया एवं इन सभी मांगो को लेकर कर्मचारी सरकार से नाराज है |

Jagdalpur Collector : चौपाटी फूड स्टालों,किराना दुकानों, होटल में स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा संबंधी निरीक्षण

असरानी ने कहा की कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र बनाने की बात करने वाले एवं जन घोषणा पत्र को ही सरकार बनने का कारण बताने वाले टी एस सिंहदेव तो डिप्टी सी एम बन नियमित हो गये पर प्रदेश के अनियमित ,संविदा व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आज तक नियमित नहीं हो पाये न ही सरकार ने नियमितीकरण की दिशा में कोई कदम उठाया जबकि कांग्रेस पार्टी ने जनघोषणा पत्र में नियमितीकरण का वायदा किया था,संविदा कर्मी अपनी मांगो को लेकर आंदोलनरत है वे राजधानी पैदल कूच भी कर चुके साथ ही संविदा कर्मियों ने ही सरकार का कोरोनाकाल में व्यवस्था बनाये रखने में कंधे से कंधे मिलकर साथ दिया परन्तु आज कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है अब कांग्रेस पार्टी के विदायी की तिथि तय हो चुकी है जब चुनाव प्रचार में कांग्रेसी जनता के बीच जायेंगे तो माताये व बहने शराबबंदी के बारे में पूछेंगी , कर्मचारी अपनी मांगो को याद दिलवाएंगे , युवा बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ पूछेंगे ,बेरोजगार रोजगार की बात पूछेंगे और किसान कर्ज माफ़ी व बोनस की बात करेंगे , ऐसा कोई वर्ग बचा नहीं जिसे भूपेश सरकार ने ठगा नहीं इसलिए जनघोषणा पत्र की प्रति छत्तीसगढ़ के जन जन के दिल और दिमाग में चस्पा हो चुकी है और प्रदेश की जनता इस सरकार की वायदाखिलाफी और भ्रस्टाचार के विरुद्ध जब मतदान करेगी तो छत्तीसगढ़ से कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ़ होना तय है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU