Dantewada Crime News : बालक के साथ दुराचार करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल,देखिये VIdeo

Dantewada Crime News :

Dantewada Crime News थाना बचेली ने की त्वरित कार्यवाही

Dantewada Crime News दंतेवाड़ा |थाना बचेली में दिनांक 26.05.2023 को प्रार्थिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 26.05.2023 के सुबह करीबन 9.30 बजे प्रार्थिया घर के सामने रोड़ किनारे लगे नल पर पानी भरने गई थी प्रार्थिया के बेटा पड़ोसी पदम कश्यप के घर के पास खड़ा था।

प्रार्थिया पानी भरकर घर चली गई कुछ देर बाद इसका बेटा चिप्स लेकर घर आया और नाली में उल्टी करने लगा तब प्रार्थिया ने अपने बेटा से पूछा क्या हुआ तब इसका बेटा बताया कि पदम चाचा ने अपने घर अंदर ले गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और इसे उठाकर अपने खाट के ऊपर लेटा दिया तब चिल्लाने लगा तो पदम इसके मुंह को अपने एक हाथ से दबाया और अप्राकृतिक कृत्य किया तब रोने लगा तो पदम बोलने लगा कि किसी को बतायेगा तो तेरे को मारूंगा किसी को मत बताना बोलकर 20रूपये दिया और दुकान ले जाकर 04 पैकेट चिप्स खरीदकर देना बताया।

तब प्रार्थिया पदम के घर जाकर इस संबंध में पूछताछ करने लगी तो पदम ने इसे ही कहने लगा कि तुम्हारा बच्चा झूठ बोल रहा है तब प्रार्थिया थाने रिपोर्ट करने जा रही हूं कहने पर इसे तुम थाने में रिपोर्ट नही करना कहकर इसे हाथ से धक्का देने लगा।

तब प्रार्थिया अपने पति जो ड्रायवरी काम करने गया था जिसे फोन करके घटना के बारे में बतायी, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 22/2023 धारा 377 भादवि. 04 पाक्सों एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामला बालक संबंधित अपराध होने से तात्कालीन थाना प्रभारी द्वारा  पुलिस अधीक्षक  को अवगत कराया गया जिस पर  पुलिस अधीक्षक  सिध्दार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिरफ्तार कर त्वरित कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिया गया, निर्देशानुसार थाना प्रभारी बचेली उपनिरीक्षक सी.पी.कंवर के नेतृत्व में थाना स्टाफ आरोपी पदम कश्यप की पता तलाश किया जा रहा था कि आज दिनांक 27.05.2023 को मुखबीर द्वारा आरोपी पदम कश्यप भांसी क्षेत्र मिलने की सूचना पर हिरासत में लेकर आरोपी पदम कश्यप पिता मनोज ऊर्फ मनू कश्यप उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 बचेली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में रखने माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में तात्कालीन थाना प्रभारी सी.पी.कंवर के नेतृत्व सउनि. बिसनाथ मंडावी, गोर्वधन निर्मलकर, प्रधान आरक्षक वेदन सोरी एवं आरक्षक गजेन्द्र ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU