Dantewada crime latest news : पत्नी की निर्मम हत्या कर ईलाज के दौरान अस्पताल से फरार हुआ आरोपी को पकड़ने में भांसी पुलिस को मिली सफलता, देखिये VIdeo  

Dantewada crime latest news :

Dantewada crime latest news पत्नी की निर्मम हत्या कर ईलाज के दौरान  अस्पताल से फरार हुआ आरोपी को पकड़ने में भांसी पुलिस को मिली सफलता 

Dantewada crime latest news दंतेवाड़ा | थाना भांसी के अपराध क्रमांक धारा 302, 201भादवि के आरोपी मुरली नायक पिता विजय नायक उम्र 26 वर्ष निवासी बुधराम पारा भांसी जिला दन्तेवाड़ा को किया गया गिरफ्तार दिनांक 08.04.2023 प्रार्थी चमरू कुंजाम पिता स्व.छन्नु कुंजाम उम्र 60 वर्ष जाति माड़िया सा. मासापारा,भांसी ने थाना भांसी में एक लिखित आवेदन पेशकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 07.04.23 को रात करीबन 9.30 बजे नतनिन सरस्वती तेलाम व नेहा तेलाम घर आकर बताये कि पापा मुरली ने मां रामबती को जान सहित मार दिया है, मै मजाक समझकर बच्चे लोगो के साथ खाना खकर सो गया I

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

Dantewada crime latest news दिनांक 08.04.23 को सुबह करीब 5.00 बजे मासापारा के संतोष तेलाम ने फोनकर बताया की आपके दमाद ने आपकी बेटी को किसी बात लेकर वाद विवाद होने से गुस्से मे आकर जान से मार दिया है। सुनकर कुम्मापारा भांसी बेटी के घर पहुंचा तब देखा बेटी घर मे मृत हालात मे पड़ा हुआ था।

घटना के संबंध मे आस पडोस के रहने वाले अर्जुन,विजय नायक तथा गांव के अन्य लोगो ने पुछने पर बताया की रात्रि करीब 8.00 मुरली नायक व पत्नी रामबती नायक घर से करीब 50 मीटर दुरी पर महुआ पेड़ के पास किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ जिससे गुस्से में आकर मुरली नायक ने अपनी पत्नी रामबती नायक को पत्थर व किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया तथा रामबती के शव को घर मे ले जाकर रख दिया ।

Dantewada crime latest news दमाद मुरली, लडकी रामबती के उपर चरित्र शंका करता था जिसके कारण दोनो के बीच पुर्व मे भी आये दिन वाद विवाद तथा लड़ाई झगड़ा होते रहता था। मुझे लगता है मेरी लड़की रामबती को मेरा दमाद मुरली चरित्र शंका के कराण ही जान से मार दिया है प्रार्थी चमरू कुंजाम के लिखित रिपोर्ट पर अपराध धारा 302,201 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया I

Dhamtari Police : हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार धमतरी पुलिस का माकड्रील प्रदर्शन

आरोपी मुरली नायक द्वारा मृतिका रामबती नायक के पत्थर एवं धारदार हथियार से निर्मम हत्या करने से मौके पर उपस्थित आक्रोशित लोगो द्वारा हाथापाई करने से आई चोट के कारण भांसी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी मुरली नायक को अभिरक्षा में लेकर दिनांक 08.04.2023 को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा में भर्ती कराया गया था जंहा आरोपी मुरली नायक मौका देखकर दिनांक 14.04.2023 को सुबह 08:00 बजे जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा से फरार हो गया था !

Dantewada crime latest news :
Dantewada crime latest news : पत्नी की निर्मम हत्या कर ईलाज के दौरान  अस्पताल से फरार हुआ आरोपी को पकड़ने में भांसी पुलिस को मिली सफलता

जिस पर सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा में अपराध क्र. 30 / 2023 धारा 224 भादवि का पृथक से अपराध पंजीबद्ध किया गया है I फरार आरोपी मुरली नायक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी (IPS) द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मुरली नायक को तत्काल घेराबंदी कर गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर रामकुमार बर्मन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के मार्गदर्शन में सुचना संकलन आरोपी गिरफ्तारी हेतु थाना भांसी की टीम गठित कर आरोपी के होने की हर संभावित ठिकानो में दबिश दी जा रही थी !

जो सुचना मिला की आरोपी मुरली नायक कपडे और पैसे लेने अपने घर आया हुआ है जो भांसी पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर बुधराम पारा भांसी से आरोपी मुरली नायक को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल व पत्थर को आरोपी मुरली नायक की निशादेही में जप्त कर आरोपी मुरली नायक को दिनांक 16.4.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है I

Dantewada crime latest news फरार आरोपी मुरली नायक की गिरफ़्तारी में सिद्धार्थ तिवारी (IPS) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के निर्देशन एवं रामकुमार बर्मन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के मार्गदर्शन में निरीक्षक जयसिंह खुटे सहायक उपनिरीक्षक अरविन्द मण्डावी, सहायक उप निरीक्षक हीरावत राम पाथरे, प्रधान आरक्षक बिनोद मण्डावी, आरक्षक राजेन्द्र ठाकुर ललित वर्मा उमेश मरकाम, लिंगराज कश्यप, बलराम अधिकारी उमेश मरकाम, मुन्ना लाल ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU