Dantewada Collector : ग्राम कोरीरास में पालकों और ग्रामीणजनों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक 

Dantewada Collector :

Dantewada Collector :  ग्राम कोरीरास में पालकों और ग्रामीणजनों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक 

Dantewada Collector :  दंतेवाड़ा । जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित भी किये जा रहे हैं। साथ ही मतदाताओं को मतदान की तिथि और समय के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है।

Dantewada Collector : इसी तरह जिले में शिक्षा विभाग द्वारा भी जिले की शालाओं के छात्र छात्राओं के पालकों को स्वीप के तहत मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं इस क्रम में ग्राम कोरीरास के माध्यमिक शाला में पालक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला बाबूपारा में मतदाता जागरूकता, स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत पालक, एस एम सी के सदस्य और ग्रामीणजनों की बैठक का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा पालकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही व्ही व्ही पेट मशीन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।

Dantewada latest news : व्यय प्रेक्षक खोगारे ने किया चेक पोस्टों का निरीक्षण

बैठक में मौजूद पालक समूह ने भी मतदान करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक जाना। इसके साथ हर एक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गयी। ज्ञात हो कि जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आगामी दिनों में साइकिल रैली, मतदाता जागरूकता दौड़, खेलकूद प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU