Dantewada Collector बारसूर बाजार का निरीक्षण, 2.5 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त

Dantewada Collector

Dantewada Collector नगर पंचायत एवं राजस्व अमले की कार्यवाही

 

Dantewada Collector दंतेवाड़ा । जिले में कलेक्टर के मार्गदर्शन में प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इसी सिलसिले में जिले के गीदम विकासखंड अंतर्गत नगर पंचायत बारसूर वार्ड क्र. 01 में साप्ताहिक हाट बाजार बारसूर में नगर पंचायत बारसूर एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा बाजार स्थल में औचक निरीक्षण किया गया।

Dantewada Collector इस दौरान दुकानदारों से प्लास्टिक जब्त कर नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 2.5 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया एवं 2 हजार रुपये की राशि अर्थदंड के रूप में वसूल की गई।

प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं पर्यावरण को पहुच रहे नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ लोगों को घर से थैला लेकर निकलने के लिए जागरूक किया गया एवं प्लास्टिक के विकल्प के बारे में बताया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी आई.एल. पटेल,तहसीलदार संतोष कुमार धुर्वे, नोडल अधिकारी संतोष कुमार नेगी, पटवारी विक्रम पुजारी, पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं नगर पंचायत अमला व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU