Dantewada CG दंतेवाड़ा जिले में  पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण

Dantewada

Dantewada CG दंतेवाड़ा जिले में  पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण

Dantewada CG दंतेवाड़ा !  छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब जिले में विशाल प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा। NH 163 पर बनने वाले प्रवेश द्वार की लंबाई 18 मीटर, चौड़ाई 3.5 मीटर, ऊंचाई 12 मीटर होगी। प्रवेश द्वार पर मां दंतेश्वरी की पावन धरा दंतेवाड़ा में आपका हार्दिक अभिनंदन है लिखा होगा। दर्शनार्थी अब जिले में प्रवेश करते ही भक्तिमय होते हुए मां का दर्शन करेंगे। शहर में आने वाले मुख्य मार्ग का सौंदर्यीकरण कर विशाल प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा।

सड़क के किनारे सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। धार्मिक स्थल के रूप में पहचान बनाने वाला दंतेवाड़ा जिला अब विशाल प्रवेश द्वार के नाम से नई पहचान गढ़ेगा। शहर में प्रवेश करते ही सभी को दंतेश्वरी मंदिर की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। दंतेवाड़ा शहर के मुख्य द्वार पर बनने वाला यह प्रवेश द्वार दक्षिण भारत के द्रविड़ शैली में बनाया जाएगा। प्रवेश द्वार के मध्य टॉप पर गुम्बद बनेगा। मध्य में दंतेश्वरी मां के परिसर में लगे गरुड़ स्तम्भ की तर्ज पर स्वरूप देते हुए प्रतिमा लगाई जाएगी। जिसे काले पत्थरों से बनाया जाएगा।

Dantewada CG  इसी तरह दंतेश्वरी माता की मूर्ति के पास स्थापित मूर्ति के द्वारपाल जैसे दोनों स्तंभों में द्वारपाल की मूर्ति निर्मित की जाएगी। जिनके हाथों में त्रिशूल, भुजंग दण्डिका, गदा के साथ ही वरदहस्त हैं। द्वार को मंदिर से प्राप्त तत्वों के माध्यम से मां दंतेश्वरी के मंदिर के सदृश बनाया गया है। इस प्रवेश द्वार का ऊपरी हिस्सा लाल पत्थरों से निर्मित होगा। दोनों स्तंभों के ऊपर शंख की प्रतिकृति बनाई जाएगी। इसके नीचे की संरचना जालीनुमा होगी। दोनों तरफ घंटी की आकृति होगी। जल्द ही निर्माण शुरू होगा। हालांकि,इसके निर्माण में कितने पैसे खर्च होंगे अभी यह स्पष्ट नहीं हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU