Kasdol Police कसडोल पुलिस की लापरवाही उजागर, चाकूबाजी के खिलाफ रैली निकाल सर्वदलीय समाज ने सौंपा ज्ञापन

Kasdol Police

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Kasdol Police आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाने की मांग ,अपराधी मस्त , पुलिस पस्त !

Kasdol Police कसडोल !  पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य योगेश बंजारे को कसडोल थाना परिसर में चाकू मारने की घटना में पुलिस की भारी लापरवाही सामने आ रही है , जिसको लेकर आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को कसडोल में दुर्गा चौक से कसडोल थाना तक सर्वदलीय रैली निकालकर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा गया है !
Kasdol Police समस्त मीडिया लगातार कह रहा है कि चाकूबाजी की घटना कसडोल पुलिस थाना परिसर में हुई है और पुलिस इस बात को नकार रही है !
खुद चाकूबाजी के शिकार योगेश बंजारे का कथन है कि उन्हें चाकू थाना परिसर में मारा गया है !
आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को कसडोल के दुर्गा चौक में प्रबुद्ध नागरिकों और सभी दलों की अगुवाई में एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सभी दलों के प्रमुखों का कहना है कि जब से कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ राज्य में सत्ता संभाली है तब से कसडोल में चाकूबाजी , नाबालिक बाइकर्स गैंग का आतंक , जगह-जगह गली मोहल्लों में अवैध शराब बिकने की घटनाओं में वृद्धि हुई है और पुलिस की कार्यवाही इन अपरधियों पर शून्य है !

योगेश बंजारे पर चाकू से हमला हुआ थाना परिसर में !
पुलिस ने अपराधियों पर उपर्युक्त धारा भी नहीं लगाई है !!!

योगेश बंजारे पर चाकू से हमला हुआ थाना परिसर में और पुलिस ने अपराधियों पर उपर्युक्त धारा भी नहीं लगाई है , जिसके विरोध में आज एक सर्वदलीय रैली कसडोल में निकालकर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई है कि अपराधियों पर हत्या कारित धारा लगाई जाए ! अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा !
सन 2018 से पहले कसडोल एक शांतिप्रिय नगर रहा है ! जहां सत्ता किसी भी पार्टी की रही हो , लोग शांति से अपना जीवन यापन करते रहे हैं !

Kasdol Police सन 2018 के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस पार्टी का शासन आने के बाद से कसडोल में अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है और कसडोल पुलिस अपराधियों को रोक पाने में अक्षम साबित हो रही है ! क्योंकि अपराधियों को केवल समझाईश देकर छोड़ दिया जाता है या उन पर केवल मामूली धाराएं लगाई जाती है जिससे अपराधी तत्काल जमानत पर छूटकर पुनः अपराध करने लग जाते हैं !

Kasdol Police आज कसडोल पुलिस की लापरवाही से नाबालिक बाईकर्स गैंग , कसडोल की जनता की नाक में दम किए हुए हैं !
कसडोल की सड़कों पर नाबालिक बाइकर्स गैंग लड़कियों को छेड़ते हुए घूमते रहते हैं ! आज तक इन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है ! सत्ता पक्ष के कुछ लोगों का इन्हें संरक्षण प्राप्त होने से इनके हौसले बुलंदी पर है ! इन्हें रोकने पर यह चाकू निकाल लेते हैं ! चाकू लेकर घूमते हैं , बाइकर्स गैंग के लोग !

कसडोल नगर में बढ़ रही है चाकूबाजी की घटना !

Kasdol Police कसडोल नगर में बढ़ती चाकूबाजी की घटना से नाराज होकर आज 26 नवंबर 2022 को एक सर्वदलीय रैली में शामिल लोगों ने कठोर शब्दों में इस तरह की घटनाओं की निंदा की है ! जिनमें प्रमुख रूप से विनोद बंजारे ( नगर पंचायत पार्षद ) , राजेश कन्नौजे ( पूर्व नगर पंचायत पार्षद ) , सुदीप दास मानिकपुरी ( भाजपा मंडल महामंत्री ) , लक्ष्मी साहू ( आद्यशक्ति महिला संगठन अध्यक्ष ) , गायत्री कैवर्त्य ( अध्यक्ष कांग्रेस मछुआरा संघ ) ने योगेश बंजारे को चाकू मारने वाले अपराधियों पर हत्या कारित धारा लगाए जाने के लिए एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है !
अब देखना यह है कि कसडोल पुलिस योगेश बंजारे को चाकू मारने वाले अपराधियों पर , कब उपर्युक्त धारा लगाती है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU