Dantewada boxing players दंतेवाड़ा के बॉक्सिंग खिलाड़ी नेपाल में दिखाएंगे जौहर 

Dantewada boxing players

Dantewada boxing players रवानगी पूर्व दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी और सीपीआई नेता बोमड़ा कोवासी से मिले खिलाड़ी सदस्य 

 

Dantewada boxing players दंतेवाड़ा !   दंतेवाड़ा बॉक्सिंग खिलाड़ियों के दस छात्र-छात्राओं का दल रविवार को नेपाल रवाना होगा । पूर्व में भी खिलाड़ी सदस्य पश्चिम बंगाल,पुणे, थाईलैंड जा चुके हैं। दंतेवाड़ा जिले के कई सदस्य गोल्ड मेडलिस्ट हैं देश-विदेश में खेल का जौहर दिखाते ये खिलाड़ी सदस्य जिले के लिए अनेक उपलब्धि हासिल कर चुके हैं ।

रवानगी के पहले विधायक दंतेवाड़ा से आशीर्वाद लिया ।सीपीआई नेता बोमड़ा कोवासी से भी निवास पर भेंट किया ।खिलाड़ी सदस्यों ने फंड की व्यवहारिक कमी बताया, बीते वर्ष सांसद दीपक बैज ने दो बार में डेढ़ लाख रुपये राशि बतौर सहयोग प्रदान किया था ।पूर्व सीएम ने भी खरीदी के लिए 8 लाख रुपये का आबंटन किया था ।

Israel : फिलिस्तीनियों के लिए ‘डेथ कॉरिडोर’ बनाने का आदेश

Dantewada boxing players  फंड मामले में जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को विधायक ने चर्चा कर जानकारी ली ।खिलाड़ी सदस्यों में आनंद ठाकुर, पुष्पा नायक, भावना निषाद, साहिल रात्रे, संदीप साह, आशीष राजपूत, निरंजन सोनी के साथ भाजपा दंतेवाड़ा मंडल मंत्री सुचित्रा साठवाने मौजूद रही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU