Dantewada Big News : ठेकेदार की लापरवाही से धूप बारिश में कबाड़ हो चुका करोड़ों का बिल्डिंग मटेरियल

Dantewada Big News कटेकल्याण बीआर सी भवन मरम्मत चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट?

 

Dantewada Big News दंतेवाड़ा !   कटेकल्याण बीआर सी भवन मरम्मत हेतु लगभग 12 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी, भवन की मरम्मत तो दूर ठेकेदार की लापरवाही से भवन में रखे करोड़ों की सामान धूप बारिश में कबाड़ हो चुका है |

2 वर्ष बीत चुका है,परन्तु काम नही कर पाये, कुछ काम हुआ पर वो भी बिल्कुल ही स्तरहीन है। जिससे स्पष्ट होता है कि ब्लाॅक मुख्यालय के अधिकारी क्षेत्र के कामों को लेकर कितने सजग है। उन्हें तो बस कमिशन समय पर पहुंचना चाहिए, बाकी काम हो या न हो इससे उनको कोई मतलब नही रहता।

Dantewada Big News कलेक्टर खुद महीने में एक दो बार विभागों की बैठक लेने ब्लाॅक मुख्यालय में इसी कार्यालय के बगल में दिन भर बैठक लेते है | परन्तु ये भी भवन की सुध लेना शायद उचित नही समझते? इससे आप अंदाजा लगा सकते है इस क्षेत्र के विकास के कार्य कागजों में कितनी गति से आगे बढ़ रहे है।

भवन में रखे लाखों के फर्नीचर-कागज पतर पुरी तरह बरबाद हो चुके है | कार्य एंजेसी ग्राम पंचायत -इस कार्य को करने हेतु ग्राम पंचायत कटेकल्याण को कार्य एजेंसी बनाया गया था | राशि तो पुरी निकाल ली गई परन्तु काम कुछ भी नही हुआ, ग्राम पंचायत ने ऐसे व्यक्ति को इस काम को करने के लिए दिया जो की कभी भी कोई काम समय पर करके नही देते या काम अधूरी कर पूरी राशि निकाल कर चपटकर जाते हैं।

इस भवन के समय पर न बनने से लाखों के सामान तो बरबाद हो ही रहा है, साथ में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों व शिक्षक संवर्ग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आदिवासी समाज आक्रोश ?

इन्ही सब कारणों से क्षेत्र की आदिवासी समाज आक्रोशित है क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर दन्तेवाडा़ को कई बार तहसीलदार कटेकल्याण के माध्यम से ज्ञापन दिया जा चुका है | परन्तु कलेक्टर के सौतेला व्यवहार से भी क्षेत्रवासी परेशान है?

समाज ने कई बार कटेकल्याण की कन्या शिक्षा परिसर को कटेकल्याण में संचालन,, क्षेत्र में पंचायतो के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना, कार्यो की गुणवत्ता सही हो,, निर्दोष आदिवासियों पर अत्याचार न हो क्षेत्र में बेधड़क अवैध रूप से संचालित अंग्रेज़ी शराब दुकानों को बंद करने में भी शासन प्रशासन कभी प्रयास ही नही की जबकि समाज ने लिखित में थाना कटेकल्याण को अवगत किया है |
इन सारे क्षेत्र की मांगो को समाज ने कलेक्टर को अवगत कर चुका है।

 

Bhent Mulakat : कोण्डागांव से आईं रीना राजपूत ने बताया कि वह राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी हैं

अब ऐसा लगता कलेक्टर को इन सारी क्षेत्र की समस्याओं से कोई मतलब नही है | जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU