बालोद। जिले के दल्ली राजहरा-महामाया माइंस रोड पर सोमवार सुबह एक दंतेल हाथी के अचानक सामने आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। सामने से हाथी को अपनी ओर आते देख एक हाईवा ट्रक चालक घबरा गया। हाथी ट्रक के पास तक पहुंच चुका था, लेकिन चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए ट्रक को रिवर्स कर जान बचा ली।
घटना दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र के बोइरडीह पंपहाउस के पास की है। राहगीरों ने हाथी की मौजूदगी का वीडियो मोबाइल में कैद किया है। इलाके में हाथी की आवाजाही से दहशत का माहौल है।
वन विभाग के अनुसार, यह हाथी नलकसा और कुमुड़कट्टा होते हुए बोइरडीह की ओर बढ़ा है। सोमवार सुबह 8:45 बजे हाथी को कक्ष क्रमांक RF-143 में देखा गया। अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार, हाथी गोटुलमुंडा बैरियर पार कर चुका है और अभी भी उसी क्षेत्र में सक्रिय है।
वन विभाग की टीम क्षेत्र में निगरानी रखे हुए है और लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें तथा हाथी दिखाई देने पर तुरंत वन अधिकारियों को सूचना दें।