दंगल फेम जायरा वसीम ने की शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर कीं निकाह की तस्वीरें

मुंबई। फिल्म दंगल से चर्चित हुईं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू किया है। कई साल पहले फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुकीं जायरा ने शादी कर ली है। शुक्रवार शाम उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने निकाह की तस्वीरें साझा करते हुए फैन्स को इस खुशखबरी से अवगत कराया।

जायरा ने निकाह समारोह की दो तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में वह निकाहनामा पर हस्ताक्षर करती नजर आ रही हैं। उनके हाथों में खूबसूरत मेहंदी और पन्ना जड़ी अंगूठी दिखाई दे रही है। तस्वीर उनके जीवन के नए सफर की शुरुआत का प्रतीक बनी।

दूसरी तस्वीर में जायरा और उनके पति रात के आसमान के नीचे चांद को निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर पीछे से ली गई है, जिसमें दोनों के चेहरे नहीं दिख रहे। जायरा ने सुनहरे धागों से कढ़ाई किए लाल रंग का दुपट्टा ओढ़ा हुआ है, जबकि उनके पति ने क्रीम रंग की शेरवानी और मेल खाता स्टोल पहना है।

तस्वीरों के साथ जायरा ने कैप्शन में सिर्फ तीन शब्द लिखे — “कुबूल है x3।” उनके इस पोस्ट पर फैन्स और सेलेब्रिटीज़ ने शुभकामनाओं की बधाई दी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *