Damaged canal inspection : कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम मरकाम ने क्षतिग्रस्त नहर का किया निरीक्षण

Damaged canal inspection :

Damaged canal inspection : कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम मरकाम ने क्षतिग्रस्त नहर का किया निरीक्षण

Damaged canal inspection : सक्ती ! क्षतिग्रस्त नहर के हिस्से को मरम्मत करने और नुकसान फसल का रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण पामगढ़ के ग्राम बारगांव में क्षतिग्रस्त हुए नहर से पानी खेत और घरों में घुसने से होने वाले नुकसान की जांच और पानी से ग्रामीणों के बचाव के लिए कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर एसडीएम सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नहर के क्षतिग्रस्त हिस्से से पानी के बहाव को रोकने शीघ्रता से मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

Damaged canal inspection : कलेक्टर के निर्देश पर आज पामगढ़ एसडीएम  बी एस मरकाम, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारियों ने बारगांव में घटनास्थल का निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग द्वारा पानी के तेज बहाव को नियंत्रित कर नहर के क्षतिग्रस्त हिस्से को मरम्मत किया जा रहा है।

also read : Water Abhishek in Shivling : कांग्रेस नेता डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर के अगुवाई में किया गया सैकड़ो शिव भक्तों के साथ शिवलिंग में जल अभिषेक

Damaged canal inspection : पामगढ़ एसडीएम  मरकाम ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना कर मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। फसल सहित जो भी नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट बनाई जा रही है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Damaged canal inspection :  प्रभावितों को राहत पहुचाई जाएगी। यहाँ 2 किसान परिवार के घर में पानी चले जाने के बाद इन परिवारों के राशन की व्यवस्था भी कर दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह की जनहानि भी नहीं हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU