Dallirajhara : स्वच्छता को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष शिबू ने की बड़ी घोषणा, गुप्त जानकारी देने वालो को दिया जाएगा ईनाम

Dallirajhara :

Dallirajhara  दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी

दल्लीराजहरा  !  नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने नगर को और ज्यादा स्वच्छ बनने के दृष्टिकोण से एक बड़ी घोषणा की है। नगर में स्थिति बारहमासी नाले में यदि कोई व्यक्ति कूड़ा–करकट, गोबर या खराब सब्जियों को फेकता है तथा उसे कोई व्यक्ति देख ले फेकते हुए या वीडियो,फोटो ले ले तो फेकने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी वा इसकी गुप्त जानकारी देने वाले व्यक्ति को उचित ईनाम देकर पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

Dallirajhara  शिबू नायर लगातार स्वच्छता पर ध्यान दे रहे है•

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने स्वयं उपस्थित होकर बारहमासी नाले की सफाई करवाई थी। शिबू नायर जी रोजाना प्रत्येक वार्ड में घूम घूमकर वार्डो की सफाई कार्य तत्काल करवाते हैं और नगर को और अधिक स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा

शिबू नायर ने बताया की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा ताकि उसे किसी भी प्रकार की परेशानियो का सामना न करना पड़े। सही जानकारी मिलने पर कचरा फेकने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।

लोगो ने सराहना की

इस नेक काम के लिए नगरवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर को धन्यवाद दी व उनके द्वारा किए जा रहे नगर विकास के कार्यों को सराहना की।

बरसात में नाले का बुरा हाल हो जाता है

बाहरमासी नाले में बारहों महीने पानी बहता है और बरसात के दिनों में यह पानी अधिक हो जाता है व लोगो के द्वारा सीधे नाले में कूड़ा,गोबर व सब्जियों को फेकने से नाला जाम हो जाता है।जिसके कारण नाले से बहुत अधिक बदबू आती है जिसके कारण कई प्रकार के कीड़े व बीमारियों का डर सदेव बना रहता है। नगर पालिक अध्यक्ष के द्वारा लिए गए इस कदम से शहर को इस गंभीर समस्या से राहत जरूर मिलेगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU