Dalli Rajhara Police News अब अपराधियों की खैर नहीं, राजहरा पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही

 Dalli Rajhara Police

Dalli Rajhara Police News अब अपराधियों की खैर नहीं, राजहरा पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही

 Dalli Rajhara Police News दल्ली राजहरा– नगर में कुछ दिनों से असामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा कई लोगों से लड़ाई झगड़े की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की ने अपराधी तत्वों के लोगों पर लगाई लगाम नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की ने बताया कि गुण्डा बदमाश लिनेश बंशोड़े का जिला बदर प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया है लिनेश होगा पुनः जिला बदर पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र यादव के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा मनोज तिर्की के पर्यवेक्षण में राजहरा पुलिस ने आदतन बदमाश लिनेश बंशोड ऊर्फ बाढू का जिला बदर प्रतिवेदन तैयार कर जिला दंडाधिकारी की ओर किया प्रेषित।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/
Dalli Rajhara Police News नगर अधीक्षक मनोज तिर्की जी ने बताया कि लिनेश आदतन बदमाश है जो थाना राजहरा की निगरानी सूची में है । लिनेश के ऊपर थाना राजहरा में आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं और पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी हुई है । पूर्व में लिनेश को जिला बदर किया गया था किंतु गृह मंत्रालय नवा रायपुर में अपील करने पर जिला बदर आदेश निरस्त हुआ था।

Dalli Rajhara Police News गृह मंत्रालय के द्वारा लिनेश को सुधरने का मौका देते हुए अपराधिक गतिविधियों में पुनः शामिल न होने की शर्त पर जिला बदर से माफ किया गया किंतु लिनेश के आदतों में कोई सुधार नहीं आया और पुनः लोगों को मारपीट गाली गलौज धमकी देने लगा।

 Dalli Rajhara Police
Dalli Rajhara Police News अब अपराधियों की खैर नहीं, राजहरा पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही

लिनेश की बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से और जिला बदर माफी की शर्तों का पालन नहीं करने के कारण राजहरा पुलिस के द्वारा लिनेश बंशोड ऊर्फ बाढू का पुनः जिला बदर प्रतिवेदन तैयार कर निर्धारित माध्यम से जिला दंडाधिकारी की ओर प्रेषित किया गया है।

Dalli Rajhara Police News  इसके साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की जी ने बताया कि इन अपराधियों के कुछ साथियों पर भी विभाग ने पैनी नज़र बनाए रखी है और जैसे ही किसी अपराधिक हलचल की खबर मिली सभी पर अपराध कायम कर जेल भेजने की तैयारी है ताकि त्योहारों में लोगों को शांतिप्रिय माहौल मिले और लोग अपने परिवार के साथ खुशी से त्योहार मना सकें!

Pitru Paksha Tithi 2022 : आज से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, नोट करें श्राद्ध की तिथियां, विधि और सामग्री
इसी प्रकार कुछ महीनों पहले तू ए गोंदी मैं ग्रामीणों से मारपीट करने वाले आरोपी देव निषाद उप भाटा कोरा जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की राजा के मार्गदर्शक में निरीक्षण अरुण नेताम सहायक उप निरीक्षक नंद किशोर सिन्हा प्रधान आरक्षक कृष्णा शर्मा आरक्षक अरविंद कुमार यादव नेमचंद साहू धर्मेंद्र सिंह दीपक वानखड़े सहायक आरक्षक रमेश यादव की भूमिका सराहनीय रही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU