Government Primary School Sonpur : सोनपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दहीहंडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Government Primary School Sonpur :

Government Primary School Sonpur : सोनपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दहीहंडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

Government Primary School Sonpur : बसना !  शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुर व पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दहीहंडी प्रतियोगिता हुआ व दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुर शाला समिति के अध्यक्ष छन्नू लाल साहू और गोवर्धन साहू के द्वारा पूजा अर्चना की गई।

कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में बच्चों में काफी उत्साह व चहल-पहल देखी गई। हंडी फोड़ के विजेताओं को यामिनी स्टूडियो के निर्माता कमलेश साहू के द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ शाला समिति के अध्यक्ष छन्नू लाल साहू और गोवर्धन साहू सोनपुर के प्रधान पाठक मिथलेश साहू के द्वारा भी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

Private medical treatment : बिना अनुमति संचालित निजी चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग की दबिश,12 को नोटिस

 

Government Primary School Sonpur : इस कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुर के प्रधान पाठक  कमलनयन साहू शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुर के प्रधान पाठक  मिथिलेश साहू विजय शंकर पटेल अशोक पटेल दिनेश पाठकर, छन्नूला साहू गोवर्धन साहू संकुल समन्वयक बरपानी पुरुषोत्तम वर्मा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासी सोनपुर की भागीदारी बहुत अच्छी रही और उनके चेहरे में काफी प्रसन्नता देखी गई। अंतिम समय में यामिनी स्टूडियो के निर्माता कमलेश साहू के द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

Related News