D.A.V Chief Minister Public School डी.ए.वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में धूमधाम से मनाया प्रवेशोत्सव

D.A.V Chief Minister Public School

D.A.V Chief Minister Public School सी एम ओ श्रीनिवास द्विवेदी जी नगर पंचायत दाढ़ी एवं (टी आई) थाना प्रभारी दुलेश्वर सिंह चन्द्रवँशी जी थाना दाढ़ी प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

 

 

D.A.V Chief Minister Public School दाढ़ी !   तहसील मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दाढ़ी क्षेत्र का एक मात्र सी बी एस ई व डी. ए. वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, जांता में शिक्षा सत्र 2024-25 नए सत्र के शुभारंभ के साथ आज शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें अभिभावकों ने बड़ी संख्या में विद्यालय में उपस्थित होकर,आज के शाला प्रवेशोत्सव भाग लिए।

प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में सी एम ओ श्रीनिवास द्विवेदी जी नगर पंचायत दाढ़ी एवं (टी आई) दुलेश्वर सिंह चन्द्रवँशी जी थाना प्रभारी दाढ़ी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। दोनो अतिथियों के द्वारा नए प्रवेशित व पूर्व से अध्ययनरत सभी लगभग 700 विद्यार्थियों को तिलक लगाकर मुह मीठा कर व पुष्पवर्षा करते हुए शाला में प्रवेश दिलाया गया।

 

 

साथ ही सभी अभिभावकों,माता पिता व अथितियों का भी तिलक व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। स्वागत के बाद अतिथियों व स्कूल प्रचार्य ने सर्वप्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती जी , महात्मा हंसराज जी व सरस्वती माता को श्रद्धा सुमन, पुष्पगुच्छ व माला पहनाते हुए दिप प्रज्वलित करते हुए, सरस्वती वन्दना गीत व राजकीय गीत अरपा पैरी के धार , एवं डी ए वी गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

D.A.V Chief Minister Public School कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी एम ओ द्विवेदी व थाना प्रभारी चंद्रवंशी दोनों अतिथियों के द्वारा बच्चों को शाला प्रवेशोत्सव की शुभकामनाएं दी गई और नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही नासो ओलम्पियाड में गोल्ड मैड़ल व सर्टिफिकेट प्राप्त सभी 102 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।

 

मुख्य अतिथि द्विवेदी जी ने डी ए वी जांता के बच्चों ने वास्तव में क्षेत्र का मान बढ़ाया हैं। यह गर्व का विषय बताया हैं, वही दूसरे मुख्य अतिथि थाना प्रभारी चन्द्रवंशी जी ने अपने उदबोधन में बताया की छात्र जीवन में इंटननेशनल व नेशनल लेवल खेल में तीन बार के आल इंडिया नेशलन चैंपियनशिप के विजेता रहे है, 100 मीटर रेस को 11 सेकण्ड में पूरे करते हैं। पाँच वर्ष तक शिक्षा कर्मी के रूप शिक्षक रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग में भी 3 साल तक पदस्थ रहे हैं उसके बाद अभी दाढ़ी थाना प्रभारी के रूप में अभी पदस्थ है उन्होंने बताया की जो छात्र जितना शेरनी के दूध समझ के शिक्षा ग्रहण करेगा, वे छात्र उतना ही दहाड़ेगा। लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे क्या सोचेंगे ये नही सोचना हैं लक्ष्य साध कर उसे पूरा करने के लिए मेहनत करेंगे तो सफलता आपकी कदम चूमेगी। प्रचार्य श्री पी एल जायसवाल ने आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे सभी अभिभावकों व माता-पिता को आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने सी बी एस ई शिक्षा के साथ – साथ वैदिक शिक्षा व अग्रेजी माध्यम शिक्षा हेतु डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता को चयननित किए है।

Vicious thieves caught by police पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर : दो नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार, एक ने घर पर गाड़ रखे थे सोने चांदी के जेवर

 

D.A.V Chief Minister Public School  हम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व सर्वांगीण विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे । प्रचार्य श्री पी एल जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि शिक्षा सत्र 24-25 तक के लिए लगभग 720 अभिभावकों, माता-पिता ने डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में अपने पाल्यों को प्रवेशित दिला चुके हैं। एवं विद्यालय के ओर से भी आने -जाने के लिए सभी चारों दिशाओं के लिए यातायात हेतु बस सुविधा भी प्रदान किए गया हैं।

 

Vicious thieves caught by police पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर : दो नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार, एक ने घर पर गाड़ रखे थे सोने चांदी के जेवर

क्षेत्र से बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित हुए, विद्यालय से शिक्षक ललित देवांगन,अखिलेश पटेल,राहुल पटेल, निशु गुप्ता,अनिल चन्द्रवंशी, ज्ञानेश्वर साहू, पुरुषोत्तम कुमार, अमित कुमार, मनीषा सोनी, दीपिका वर्मा, आयुषी जैन, कैलाश सिंह, गोविंद प्रसाद साहू,राजा तंतुवाय, रेणुका पटेल, छोटु साहू, सुमित्रा पटेल, रितिका साहु, सविता साहु,आरती धीवर, सरिता साहू , सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर,गीता साहू, युवराज, नरेश साहू के साथ माता- पिता व अभिभावकों ने सभी विद्यार्थियों को शाला प्रवेश कि बधाई व शुभकामनाएं दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU