रायपुर। 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत और भारतीय सशस्त्र बलों के साहस व बलिदान को स्मरण करते हुए छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया ने रायपुर में विजय दिवस साइकिल रैली का आयोजन किया। इस रैली के माध्यम से सेना और आम नागरिकों ने एक साथ देशभक्ति, एकता और सम्मान का संदेश दिया।
साइकिल रैली की शुरुआत तेलीबांधा से हुई और लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नया रायपुर स्थित सेंध लेक पर संपन्न हुई। रैली में छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया के जवानों के साथ 50 से अधिक साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया, जिनमें पुरुष, महिलाएं और युवा शामिल रहे।
रैली का उद्देश्य देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और आम लोगों में राष्ट्रीय गौरव की भावना को सुदृढ़ करना रहा। सेना के जवानों के साथ नागरिकों की सहभागिता ने यह संदेश दिया कि देश की सुरक्षा और सम्मान के प्रति हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
आयोजकों ने बताया कि इस पहल के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने, साइकिल को पर्यावरण अनुकूल परिवहन के साधन के रूप में अपनाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दिया गया।
विजय दिवस की यह साइकिल रैली न केवल 1971 की जीत की याद दिलाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, बल्कि छोटे-छोटे प्रयासों में भी दिखाई देती है।