Cyber Sentinel Campaign Breaking पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत के द्वारा किया गया अपील ठगों से रहे सावधान

Cyber Sentinel Campaign Breaking

Cyber Sentinel Campaign Breaking साइबर प्रहरी अभियान के तहत बालोद पुलिस का जागरूकता अभियान 

 

Cyber Sentinel Campaign Breaking बालोद  !  साइबर प्रहरी अभियान के तहत पुलिस लगातार विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर रही l इसी अभियान के तहत –

* पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत के द्वारा किया गया अपील ठगों से रहे सावधान।

* थाना में दर्ज एफआईआर से पीड़ित का मोबाइल न प्राप्त कर ठग गिरोह द्वारा अपने आप को पुलिस अधिकारी बताकर पैसा की मांग किया जा रहा है।

Cyber Sentinel Campaign Breaking पुलिस अधीक्षक बालोद एस . आर. भगत के द्वारा सभी नागरिकों से अपील किया जा रहा है कि कुछ दिनों से साइबर ठग गिरोह के द्वारा थाना में किसी भी अपराध दर्ज होने पर सीजी एफआईआर सिटीजन पोर्टल से एफआईआर को डाउनलोड कर पीड़ित को उसके मोबाइल नम्बर पर कॉल कर अपने आप को पुलिस अधिकारी बता कर पैसे की मांग गूगल पे,फोन पे, यूपीआई आदि माध्यम से कर रहे है ।

Bhilai Truck Trailer Transports Association भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोट्र्स एसोशियेशन ने तीन चालकों को किया 75 हजार रुपए की मदद

Cyber Sentinel Campaign Breaking आम नागरिकों से बालोद पुलिस अपील करता है की किसी भी अनजान लोगों के झांसे में न आए । इस प्रकार की घटना होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल बालोद को मोबाइल नंबर 94791 91160, 94791 93776 के माध्यम से सूचित करे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU