दिल्ली का तुर्कमान गेट छावनी में तब्दील: मस्जिद के पास चले 32 बुलडोजर, पथराव के बाद कर्फ्यू जैसे हालात, ड्रोन से रखी जा रही नजर

नई दिल्ली। दिल्ली का ऐतिहासिक तुर्कमान गेट इलाका मंगलवार आधी रात को रणक्षेत्र बन गया। फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास नगर निगम (MCD) द्वारा चलाए गए बड़े अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान भारी हिंसा भड़क उटी। 32 बुलडोजरों के काफिले को देखते ही भीड़ उग्र हो गई और पुलिस व निगम की टीम पर पथराव शुरू कर दिया। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं।

आधी रात को ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, फिर बवाल
MCD की टीम मंगलवार रात को भारी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। कार्रवाई शुरू होते ही उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है।

ड्रोन से निगरानी और भारी फोर्स तैनात
मस्जिद के आसपास के इलाके को पुलिस ने छावनी बना दिया है। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और CRPF के जवान गलियों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं।

सभी मुख्य रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।

उपद्रवियों की पहचान के लिए ड्रोन कैमरों से आसमान से निगरानी की जा रही है।

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

10 हिरासत में, FIR दर्ज
हिंसा और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा फैलाने और हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। अब तक 10 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य पत्थरबाजों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *