CSR Conference : सीएसआर कॉन्फ्रेंस में जाने-माने पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने देखा एसईसीएल का स्टॉल

CSR Conference :

उमेश कुमार डहरिया

 

CSR Conference दिनांक 25-26 अप्रैल के बीच रांची में 2 दिवसीय कोल इंडिया सीएसआर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है

CSR Conference :
CSR Conference : सीएसआर कॉन्फ्रेंस में जाने-माने पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने देखा एसईसीएल का स्टॉल

CSR Conference कोरबा।  कॉन्फ्रेंस में एसईसीएल ने कंपनी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में संचालित सीएसआर गतिविधियों को प्रदर्शित करता एक स्टॉल लगाया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में से एक, जाने-माने शिक्षाविद और पर्यावरणविद  सोनम वांगचुक द्वारा एसईसीएल के स्टॉल को देखा गया और उन्होने कंपनी की सीएसआर गतिविधियों में बारे में जाना।

Helth news today : इन  5 लक्षणों को कभी न करें इग्नोर, वर्ना बीमारियों का घर बन जाएगा आपका शरीर

CSR Conference उनके अलावा  निरूपमा कोतरु संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, भारत सरकार एवं श्री विनय रंजन, निदेशक (कार्मिक), कोल इंडिया द्वारा भी एसईसीएल के स्टॉल का अवलोकन किया गया।

विदित हो कि वित्तीय वर्ष 22-23 में एसईसीएल द्वारा सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक कार्यों पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में 27 करोड़ एवं शिक्षा के क्षेत्र में 11 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

सीएसआर कॉन्फ्रेंस 2023 का आयोजन सेंट्रल कोलफील्ड्स रांची के तत्वधान में किया जा रहा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU