CRIME NEWS : मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों से लूट, चाकू से किया हमला…

 कांकेर। CRIME NEWS : जिले के नेशनल हाइव में आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले नाबालिग समेत दो युवकों पर तीन नकाबपोश लुटेरों ने चाकू से हमला कर उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए है, हमले में एक 31 वर्षीय युवक योगेश्वर कांगे गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है, पूरी घटना चारामा थानाक्षेत्र की है।

बताया जाता है कि रतेसरा के पास सुबह करीब साढ़े 5 बजे युवक योगेश्वर कांगे मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तभी बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल पंप का पता पूछने के बहाने युवक को रोककर उससे मोबाइल और पैसे की मांग करने लगे, युवक के पास से मोबाइल और पैसे नहीं मिलने से उस पर चाकू से दो वारकर भाग निकले, जिसके बाद कोचवाही के पास एक नाबालिग युवक को रोककर उससे दो मोबाइल फोन लूट लिया। जब युवक ने इसका विरोध किया तो उस पर भी चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया है, दोनों घायलों को चारामा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां से योगेश्वर कांगे की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि लूटे गए मोबाइल के लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related News

Related News