आरोपियों द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, रायपुर, धमतरी, महासमुंद जिलों में मोटरसाइकिल की करी जाती थी चोरी।
बलौदाबाजार। साइबर सेल बलौदाबाजार एवं थाना राजादेवरी की पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया और03 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के कुल 16 मोटरसाइकिल बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा सहित जिला रायपुर, महासमुंद, धमतरी के विभिन्न स्थानों से सिलसिलेवार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। की प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना राजादेवरी में अपराध क्र. 16/2025 धारा 331(4),305 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि सायबर सेल और राजा देवरी पुलिस ने काफी परिश्रम कर अंतरजिला मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता पाई है और उनसे 16 मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरोपियों से पूछताछ किया गया जिसमें यह बात सामने आई कि- तीनों आरोपी एक शातिर गिरोह की तरह काम करते थे, जिसमें मोटरसाइकिल चोरी कर उसे पहले छिपाकर रख देते थे, तथा ग्राहक मिलने पर उसे कम दाम में बेच देते थे। आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर उसे कम दाम में बेचने के लिए, ग्राम रीकोकला में छिपा कर रख देते थे। बाद मे खरीददार मिलने पर मोटरसाइकिल को निकाल कर बेच* देते थे। इसमें एक आरोपी खिरोद डडसेना रोजी मजदूरी एवं बोरवेल का काम करता है तथा चोरी की मोटरसाइकिल को अपने घर ग्राम रीकोकला में छुपा कर* रखता था। इसी प्रकार दूसरा आरोपी कीर्तन डडसेना रायपुर मोती नगर में इलेक्ट्रॉनिक शॉप एवं रिपेयरिंग का दुकान खोल कर रखा है तथा खिरोद डडसेना एवं तीसरे आरोपी जगेंद्र यादव के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। तीसरा आरोपी जगेंद्र यादव जिला धमतरी के रहने वाला है तथा रोजी मजदूरी का काम करता है। रोजी मजदूरी करने के लिए रायपुर आना-जाना करता है। इसी दौरान इसकी जान पहचान दोनों आरोपियों से हुई तथा यह भी दोनों आरोपियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा। तीनों आरोपी मिलकर पैसा कमाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे तथा कम दामों में मोटरसाइकिल को बेच देते थे। आरोपियों से पुछताछ की जा रही है इसमें और लोगों की संलिप्तता और मोटरसाइकिल बरामद होने की उम्मीद है।
आरोपियों के नाम
1. खिरोद डडसेना उम्र 36 साल निवासी ग्राम रीकोकला थाना राजादेवरी
2. कीर्तन डडसेना उम्र 49 साल निवासी ग्राम रिकोकला वर्तमान निवासी बोरिया खुर्द रायपुर जिला रायपुर
3. जगेंद्र यादव उम्र 30 वर्ष निवासी लोहारपाथरा थाना भखारा जिला धमतरी